home page

Gold Price Prediction : सोने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, अगले इतने सालों में 40 लाख के पार जाएगा गोल्ड

Gold Price Prediction : सोने की कीमतों में खूब तेजी देखी जा रही है। अब दिसंबर का महीना समाप्त होने को है और इस साल के आंकड़ों पर गौर करें तो सोने की कीमतों में बेहतहाशा तेजी देखी गई है। अब हाल ही में सोने से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत आगामी कुछ सालों में सोना (Gold Price Prediction) 40 लाख के पार जा सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 | 
Gold Price Prediction : सोने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, अगले इतने सालों में 40 लाख के पार जाएगा गोल्ड

HR Breaking News (Gold Price) सोने की कीमतों में सारा साल उतार-चढ़ाव बना रहता है, लेकिन अब लगातार उतार-चढ़ाव के बीच लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। अब हाल ही में सोने से जुड़ी एक बड़ी भविष्यवाणी जारी की गई है, जिसके तहत आगामी समय में सोना (Gold Price Prediction) 40 लाख के पार जा सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सोना कितने समय में 40 लाख के पार जा सकता है। 

 

 

अब तक कितना बढ़ा सोने का भाव 


अब इस साल सोने (Sone Ke Rates) में जबरदस्त तेजी देखी गई है और इस साल सोना 2025 में अब तक 65 प्रतिशत बढ़ चुका है और उम्मीद है कि आगे भी सोने की कीमतों में ऐसे ही तेजी आ सकती है। सोना हमेशा से ही इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद ऑप्शन रहा है, जिस वजह से यह सिर्फ बढ़ोतरी तक सीमित नहीं है। इस वजह से पिछले 25 सालों में, सोने ने सालाना 14।6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।


2000 से अब तक इतना बढ़ा सोना


पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2000 में सोने का भाव  (Gold Rate in October 2000) 4400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मौजुद था और 25 साल बाद अब सोने का भाव 1।33 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यानी देखा जाए तो सोने की सीधे तौर पर 14।6 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ रेट दिखाती है। 

साल 2050 तक इतना हो जाएगा गोल्ड का भाव


जानकारों का कहना है कि अगर अगले 25 सालों तक सोने की कीमतें (Sone Ke Rates) इसी रेट से बढ़ती है तो सोने की कीमत लगभग 40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है। यानी की अगर आपके पास 1 करोड़ रुपये हैं तो आप सिर्फ  25 ग्राम सोने की खरीदी कर सकेंगे।


बता दें कि ये कैलकुलेशन सिर्फ अनुमान है। सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav) में उतार-चढ़ाव कई घरेलू और ग्लोबल फैक्टर्स के चलते आता हैं। इन फैक्टर्स में इंटरेस्ट रेट, डॉलर की स्थिति, सेंट्रल बैंक की पॉलिसी और ग्लोबल इकॉनमी की हालत आदि शामिल है। इस वजह से साल 2050 में सोने की कीमत 40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास हो सकती है।


क्यों बढ़ रहे सोने के दाम


बीते 25 सालों में स्टॉक मार्केट या बॉन्ड जैसी एसेट्स की चमक जब भी फिकी हुई तो सोने की कीमतों (Sone Ki kimatein) में तेजी आई है। महंगाई, आर्थिक अनिश्चितता और करेंसी में फेरबदल के समय गोल्ड हमेशा इन्वेस्टर्स का बेहद पसंदीदा ऑप्शन रहा है। सेंट्रल बैंकों और बड़े निवेशकों की लगातार खरीदी के चलते भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।