home page

Sone Ke Bhav : रक्षाबंधन से पहले सोने ने लगाई छलांग, अब इतने में मिल रहा एक तोला

Gold Price August 2025 : अगस्त का ये महीना त्योहारों से भरा है। अभी कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी कई त्योहार आने वाले हैं और इसी बीच अगर बात करें सोने की कीमत की तो बीते दो दिन की गिरावट के बाद आज 7 अगस्त को सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav)में तेजी आई है। अगर आप भी आज सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि अब सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।

 | 
Sone Ke Bhav : रक्षाबंधन से पहले सोने ने लगाई छलांग, अब इतने में मिल रहा एक तोला

HR Breaking News (Sone Ke Bhav) रक्षाबंधन के पहले से ही सोने-चांदी की कीमतों में फेर बदल का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था और इस तेज हलचल के बाद अब सोने की कीमतों (Gold Silver Price 07 August 2025 ) में तेजी देखी जा रही है।

 

 

आज 7 अगस्त को रक्षाबंधन से पहले सर्राफा बाजार में सोने ने जोरदार छलांग लगाई है। आइए खबर जानते हैं कि सोने से जुड़े अपडेट के बारे में।

कितने हो गए सोने-चांदी के रेट


देशभर में आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव (Gold-Silver Price ) 101,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते दिनों इसके रेट 101,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बने हुए थे।

वहीं, बात करें चांदी के रेट की तो आज 7 अगस्त को चांदी के रेट 114,680 रुपए प्रति 1 किलो पर बिक रही है। जबकि बीते दिनों इसके रेट 114,050 रुपए प्रति किलो पर बने हुए थे।

राखी से पहले कितना महंगा हुआ सोना


देशभर में सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein) में बीते कुछ दिनों से खूब तेजी देखने को मिल रही थी और इस तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। इस तेजी के बाद सोना (Gold Rate)250 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी 630 रुपए महंगी हुई है।

भोपाल में सोने-चांदी के रेट


वहीं, भोपाल (Bhopal Gold Price)के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 93,069 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते दिनों इसके रेट 92,682 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे।

वहीं, यहां आज 24 कैरेट सोने का भाव 101,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि बीते दिनों इसके रेट 101,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे।  

वहीं, भोपाल में चांदी का भाव (Bhopal Silver Prices) आज 7 अगस्त को 114,600 रुपए प्रति 1 किलो पर बना हुआ है। 

हॉलमार्किंग का रखें ध्यान


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सोने (Gold Hallmarking) के गहने खरीदें तो कभी क्वालिटी से समझौता न करें। जब भी सोने के गहनें खरीदें तो हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सरकारी गारंटी है।

बता दें कि  भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (bureau of indian standards) हॉलमार्क का निर्धारण करता है। हर कैरेट के हॉलमार्क भिन्न होते हैं, जिन्हे देखकर और सोच समझकर ही सोना खरीदना चाहिए।