Gold price - सोने की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ उछाल, पहुंचा 74 हजार के पार
Gold Price : भारत में सोने के दाम में दिन पर दिन उछाल देखने को मिला है। हाल ही में सोने के दाम आसमान छू रहा है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है की रिपोर्टस के मुताबिक सोने की कीमत 74 हजार के पार पहुंच चुकी है। आइए खबर में जानते है इसके भाव से जुड़े ताजा अपडेट।
HR Breaking News (नई दिल्ली)। हाल के दिनों में सोने की कीमतों (Gold Price) में काफी तेजी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) के मुताबिक, मंगलवार (21 मई) यानि कल को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 74,220 रुपये हो गया था। इससे पहले के ट्रेडिंग सेशन 17 मई को सोना 73,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। ऐसे में ज्यादातर निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आखिर सोने की कीमतों (gold prices) में तेजी कब तक रहेगी और यह कहां तक जा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म एमके वेल्थ मैनेजमेंट की ओर से सोने की कीमतों को लेकर रिपोर्ट निकाली गई है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “सोने की कीमतें उच्च स्तर पर तभी तक बनी रह सकती हैं, जब अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जाए और दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर कमजोर हो।”
सोना ने बीते एक साल में दिया है 19.42 फीसदी रिटर्न
सोने ने अप्रैल में कुल 6.78 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 12 महीने में (30 अप्रैल तक) सोना 19.42 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है।
2,370 डॉलर से लेकर 2,390 के डॉलर स्तर पर रह सकता है सोना
ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि मध्य-पूर्व में हालात खराब होने से ग्लोबल लेवल पर सोने के दाम में 2,050 डॉलर प्रति औंस से बढ़ने शुरू हुए थे और अब 2,390 डॉलर तक पहुंच गए हैं। लेकिन, ग्लोबल लेवल पर हालात सुधर गए हैं। ऐसे में सोना 2,370 डॉलर से लेकर 2,390 के डॉलर स्तर पर रह सकता है।
ऊपरी स्तरों पर रह सकती हैं सोने की कीमत
रिपोर्ट में सोने की गिरावट पर कहा गया कि केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार की जा रही खरीदारी और मजबूत रिटेल मांग के चलते सोने की कीमत ऊपरी स्तरों पर रह सकती हैं।