home page

Gold Price Today : हफ्ते के पहले दिन ही सोना चांदी दोनों में आया उछाल, खरीदने से पहले जानिये 22 और 24 कैरेट के रेट

 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सोने का घरेलू वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। आइए जानते है ताजा रेट.
 
 | 
Gold Price Today : हफ्ते के पहले दिन ही सोना चांदी दोनों में आया उछाल, खरीदने से पहले जानिये 22 और 24 कैरेट के रेट

HR Breaking News (नई दिल्ली)। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार सुबह 0.18 फीसदी या 107 रुपये की बढ़त के साथ 59,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की कीमतें भी तेजी के साथ ट्रेड करती दिखीं। वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोमवार सुबह सोना और चांदी दोनों ही हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे हैं।

चांदी वायदा में तेजी


सोने के साथ ही घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतें (Silver Price Today) भी बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.30 फीसदी या 219 रुपये की तेजी के साथ 72,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दीं।

सोने की वैश्विक कीमतें


सोमवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.19 फीसदी या 3.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1949.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.21 फीसदी या 4.11 डॉलर की बढ़त के साथ 1928.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव


सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.15 फीसदी या 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 23.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.48 फीसदी या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।