home page

Gold Price Today : सोना ऑलटाइम हाई से 900 और चांदी 8600 रुपये हुई सस्ती

Gold Price Today : सोने और चांदी के दाम में आज एकबार फिर तेजी दर्ज की गई है। शादी-ब्याह के सीजन सोना महंगा होने से खरीददार थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं। आइए जानते है आज के ताजा भाव.
 
 | 
Gold Price Today : सोना ऑलटाइम हाई से 900 और चांदी 8600 रुपये हुई सस्ती

HR Breaking News (नई दिल्ली)। अगर आप भी सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते की पहले दिन आज बुधवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है। आज सोना 362 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से महंगी हुई तो चांदी की कीमत में 619 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी देखी जा रही है। इससे खरीददार थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं।


IBJA पर सोना और चांदी का हाल


इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (24 May 2023) बुधवार को सोना (Gold Price Today) 362 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 60704 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 487 रुपये सस्ता होकर 60342 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

My Story : मैंने अपने पति की खुशी के लिए शराब पीना किया शुरू, महिला ने खोले राज


आज बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। आज चांदी 619 रुपये की दर से महंगा होकर 71337 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 1803 रुपये सस्ता होकर 70718 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।


MCX पर सोने-चांदी के रेट


इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 60,240 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 214 रुपये सस्ता कर 71,950 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है।


ऑलटाइम हाई से सोना 900 रुपये तो चांदी 8600 रुपये सस्ती


इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 942 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति दस ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं चांदी 8643 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

UP में बड़ा शहर बसाने का प्लान, 8 जिले होंगे शामिल


14 से 24 कैरेट Gold Price


इस तरह बुधवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 60704 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 60461 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55605 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 45528 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35512 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल


भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में सोना 1.27 डॉलर की तेजी के साथ 1976.51 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 23.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।