home page

Gold Price Today : 800 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी पकड़ी तेजी, जान लें आज क्या है भाव

Gold-Silver Price Today : सोना चांदी के भाव (sona Chandi ke bhaav) में आए दिन उतार-चढ़ाव आते रहते है। अभी हाल ही में जारी डाटा के अनुसार सोने के भाव में इन दो दिनों में 800 रुपये की तेजी देखने को मिली है वहीं अगर हम चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। आइए नीचे खबर में चेक कर लें 10 ग्राम के ताजा भाव...

 | 

HR Breaking News, New Delhi : सोना खरीदना हर घर में शुभ माना जाता है। पिछले सप्ताह अक्षय तृतीया पर जमकर सोने-चांदी की खरीदारी (gold silver price) के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। वैश्विक परिस्थितियों और दुनियाभर के कई देशों के सेंट्रल बैंकों के गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की कोशिशों के असर के चलते दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल बरकरार है. दो दिन में सोना 800 रुपये तो चांदी 292 रुपये महंगी हो गई है. 


जबकि, वायदा बाजार में सोना-चांदी में बढ़त जारी है. देश में गोल्ड ज्वेलरी मार्केट (Gold Jewelery Market) को मॉनिटर करने वाली ट्रेड बॉडी IBJA (आईबीजेए) ने 16 मई के लिए गोल्ड सिल्वर के रेट जारी कर दिए हैं.

बता दें कि वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमतें गुरुवार को सपाट 73,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते हुए खुलीं. पिछले दो दिनों में सोने की कीमतें लगभग 800 रुपये बढ़ गईं, जबकि एमसीएक्स पर जुलाई कॉन्टैक्ट वाली चांदी 292 रुपये या 0.34% बढ़कर 87,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच (10g gold price) गई. 


दोनों धातुओं में तेजी की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना के कारण डॉलर और बांड यील्ड कमजोर होना है. 

चेक कर लें गोल्ड सिल्वर की प्राइस लिस्ट 


देश में गोल्ड ज्वेलरी मार्केट को मॉनिटर करने वाली बॉडी IBJA इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) ने आज 16 मई के लिए दिल्ली में 24 कैरेट 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने और चांदी कीमत की लिस्ट जारी (Gold and silver price list released) की है. 

सोने की प्योरिटी और कीमत 


24 कैरेट (999 शुद्धता) कीमत 73,480 रुपये प्रति 10 ग्राम.
24 कैरेट (995 शुद्धता) कीमत 73,182 रुपये प्रति 10 ग्राम.
22 कैरेट (916 शुद्धता) कीमत 71,710 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
20 कैरेट (833 शुद्धता) कीमत 65,390 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
18 कैरेट (750 शुद्धता) कीमत 59,520 रुपये प्रति 10 ग्राम.
14 कैरेट (585 शुद्धता) कीमत 47,390 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
चांदी (999 शुद्धता) कीमत 85,700 रुपये प्रति किलो ग्राम. 


नोट- इस कीमत में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्जेस नहीं जोड़े गए हैं. (कीमतों में बदलाव संभव है) 


मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सोना चांदी का भाव (sona chandi ke bhaav)


मुंबई - 22 कैरेट सोना की कीमत 67,850 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
कोलकाता - 22 कैरेट सोना का भाव 67,850 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
चेन्नई - 22 कैरेट सोना का भाव 67,950 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
मुंबई और कोलकाता - चांदी का भाव 89,100 रुपये प्रति किलो.
चेन्नई - चांदी का भाव 92,500 रुपये प्रति किलो.