Gold Price : सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क ही नहीं, बिल में जरूर चेक कर लें ये 4 चीजें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
Gold Purchasing Tips : सोना खरीदते समय एक नहीं कई बातों का ध्यान रखना होता है। अक्सर लोग हॉलमार्क (gold hollmark) देखकर ही सोने की खरीददारी कर लेते हैं लेकिन यह धोखाधड़ी से बचने के लिए काफी नहीं होती। इसके अलावा बिल में 4 चीजें चेक (gold fact check) करनी भी जरूरी हैं। इनकी अनदेखी करने से ग्राहक को लाखों का चूना लग सकता है, आइये जानते हैं सोने की खरीददारी के बिल (Gold Jewellery bill) में कौन सी खास चीजों का ध्यान रखें।

HR Breaking News - (Gold Shopping)। सोने की खरीद फरोख्त में आजकल लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि सोने की खरीद करते समय इसके लिए दिए जाने वाले बिल (Gold Purchasing bill) में ये 4 चीजें जरूर चेक कर लें।
बहुत से लोग तो हॉलमार्क के बारे में ही जानते हैं, इसलिए वे हॉलमार्क देखकर सोना खरीद लेते हैं। सोने की खरीददारी में यह खानापूर्ति उनको भारी पड़ सकती है। इसलिए ये 4 चीजें गोल्ड परचेजिंग बिल (Gold Purchasing bill) में जरूर जांच लें ताकि किसी तरह के फ्रॉड होने से बचा जा सके।
1. पक्का बिल लेना न भूलें-
सोने की शुद्धता (how to check gold purity) हॉलमार्क से ही तय नहीं होती, इसके लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की ओर से तय किए गए नियमों पर भी सोने को परख लेना चाहिए। हॉलमार्क को BIS (Bureau of Indian Standards) ही तय करता है, इसी के मानकों अनुसार ज्वैलरी खरीदनी चाहिए।
इसके बाद ज्वैलर से ऑथेंटिक यानी पक्का बिल या रसीद लेना न भूलें। यह बिल इसलिए भी खास होता है ताकि बाद में कोई मिलावट जैसी बात सोने में दिखती है तो इसी बिल या रसीद (authentic gold receipt) के आधार पर ज्वैलर पर कार्रवाई होगी।
2. बिल में यह सब होना चाहिए शामिल -
BIS के अनुसार पक्के बिल (sone ka pakka bill) में सोने का हालमार्क, गहनों की संख्या, हर गहने का अलग अलग वजन, सोने के कैरेट की जानकारी आदि शामिल होनी चाहिए। हॉलमार्क अल्फान्यूमेरिक (Alphanumeric Hallmark) होता है, इसकी जांच जरूर कर लें। अल्फान्यूमेरिक HUID के मार्क वाले आभूषणों को खरीदना ही आपको धोखाधड़ी से बचा सकता है।
3. स्टोन का वजन अलग दिया जाता है बिल में-
सोने के गहनों में कई बार अलग से स्टोन (gold stone) आदि भी लगे होते हैं। इनकी जानकारी बिल (gold bill) में अलग से होनी चाहिए। इसके साथ ही स्टोन का प्रकार, क्ववालिटी व वजन भी अलग से दिया जाना जरूरी है।
4. सोने की शुद्धता करा लें चेक -
BIS की ओर से ग्राहकों को सोने की शुद्धता (gold purity) की जांच कराने की सुविधा भी दी जाती है। बीआईएस समर्थित किसी भी एसेंइग एंड हॉलमार्किंग सेंटर पर आम ग्राहक भी सोने की शुद्धता (check gold purity at home) को चेक करा सकते हैं। यहां पर ग्राहक से गोल्ड टेस्टिंग चार्ज अलग से देना होता है।