Delhi में सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1,20,000 रुपये में भी नहीं मिलेगा 1 तोला सोना
HR Breaking News - (Delhi Gold Price)। सोने और चांदी की कीमतों ने लंबी छलांग लगाई है। आए दिन दोनों कीमती धातुओं के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। अब दिल्ली में सोने और चांदी के रेट नए शिखर पर जा पहुंचे हैं। जिससे सोना खरीदारों की लगातार टेंशन बढ़ती जा रही है। वहीं निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। दरअसल, अमेरिकी सरकार के मौजूदा बंद और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की बढ़ती संभावना के बीच निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने से मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों (Delhi Gold Price Today) में फिर रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई है।
सवा लाख रुपये तोले से सोना 1 हजार रुपये दूर -
फिलहाल राजधानी में सोने की कीमतें (Gold Price) नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं। वहीं अब सोना सवा लाख रुपये होने में सिर्फ 1 हजार रुपये दूर है। इसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों में गोल्ड की कीमतें 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार जा सकती हैं।
एक दिन पहले सोने की कीमतों में 2700 रुपए की बंपर तेजी देखने को मिली थी। अगर बात अक्टूबर महीने की ही करें तो दिल्ली में सोने के भाव (delhi sona bhav) में 4 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दामों (silver rate) में जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली है और कीमतों में 3400 रुपए की कमी आई है।
दिल्ली में सोने की कीमतों ने तोड़ रिकॉर्ड -
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोना (Sone ka bhav) 700 रुपये महंगा होकर 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना सोमवार को 1,23,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपए बढ़कर 1,23,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है।
पिछले बाजार सत्र में यह 1,22,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी (Silver Rate) अपने लाइफ टाइम हाई से नीचे गिरकर 3,400 रुपए की गिरावट के साथ 1,54,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। सोमवार को चांदी 1,57,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस वजह से महंगा हो रहा सोना -
एक्सपर्टस् का कहना है कि अमेरिकी सरकार के मौजूदा बंद के कारण सितंबर की रोज़गार रिपोर्ट सहित महत्वपूर्ण आर्थिक आँकड़े जारी होने में देरी हुई है। आधिकारिक अमेरिकी मैक्रो इकोनॉमिक इंडीकेटर्स की अनुपस्थिति और इस वर्ष फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में दो बार कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने सर्राफा कीमतों की मांग को और मजबूत किया है। एक एक्सपर्ट ने कहा कि इसके अलावा, ग्लोबल सेंट्रल बैंकों द्वारा निरंतर सोने (Gold Rate) की खरीदारी भी कीमती धातुओं की कीमतों (Gold Price) में रिकॉर्ड तेज़ी को बढ़ावा दे रही है।
