UP में चढी सोने की कीमतें, चांदी में गिरावट जारी, जानिये अपने शहर के रेट

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मेरठ सर्राफा बाजार में जिस तरीके से सोने की कीमत में पिछले कई दिनों से वृद्धि देखने को मिली थी, उसका सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा. 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ सोना 62,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जबकि 25 मई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 100 रुपए की वृद्धि के साथ 62,250 रुपए, 24 मई को 62,150 रुपए और 22 व 23 मई को 63000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था.
मेरठ में 22 कैरेट की कीमत शुक्रवार 26 मई को 57108 रुपए, 18 कैरेट के लिए 46725 रुपए और 14 कैरेट के लिए 36,341 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहे हैं. 25 मई को 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी प्रति 10 ग्राम 57062 रुपए, 18 कैरेट 46,687, 14 कैरेट 36,03120 रुपए बिकी थी. 24 मई को 22 कैरेट के प्रति 10 ग्राम के 56,970 रुपए, 18 कैरेट के लिए 46,612 रुपए ओर 14 कैरेट की कीम 36,254 प्रति 10 ग्राम थी. 22 व 23 मई को मेरठ सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड के रेट 57,750 रुपए, 18 कैरेट के 47,250 एवं 14 कैरेट के 36,750 रुपए प्रति 10 ग्राम थे.
Supreme Court Decision - सरकारी कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, सुनाया फैसला
चांदी में बड़ी राहत
पिछले कई दिनों से जिस तरीके से चांदी के रेट में वृद्धि देखने को मिली थी, उसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप मेरठ सराफा बाजार से चांदी के आभूषण खरीदना चाहेंगे तो उसके लिए आपको 71, 800 रुपए चुकाने होंगे. पिछले 1 माह में यह सबसे कम रेट है.
MP के इन जिलों से गुजरेगी 342 किमी लंबी नई रेल लाइन, 514.40 करोड़ रुपये हुए जारी
गुरुवार को मेरठ सर्राफा बाजार में 650 की वृद्धि के साथ चांदी 72,550 रुपए प्रति किलो बिकी थी. जबकि बुधवार को 71,900 रुपए थी, 23 मई को भी चांदी की रेट में गिरावट देखने को मिली थी. 1000 की गिरावट के साथ चांदी की कीमत 74000 प्रति किलो थी, जबकि 22 मई को यह रेट 75000 था.