Gold Rate : सोने में बंपर तेजी, चांदी में 16,000 रुपये महंगी, जानिये अपने शहर का भाव
Gold Price Today : सोना-चांदी खरीदारों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि देश में कीमती धातुओं के बाजार में इस सप्ताह मजबूती देखी गई है। जिसके चलते एक हफ्ते में सोने के भाव (Gold prices in a week) में 260 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी में 16,000 रुपये का शानदार उछाल आया है। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के ताजा रेट पर एक नजर डाल लेते हैं-
HR Breaking News - (Gold Rate Today)। देश में सोने की कीमतों में साप्ताहिक तेजी जारी है, हालांकि इस बार उतनी अधिक तेजी नहीं देखी गई। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड के भाव 260 रुपये बढ़े हैं, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (gold price hike) 250 रुपये उन्नत हुई है। आज राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव (Sone ka Bhav) 1,34,330 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,322.51 डॉलर प्रति औंस है। आइए जानते हैं देश के कुछ प्रमुख शहरों के गोल्ड रेट-
दिल्ली में सोने की कीमत-
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price in Delhi) 1,34,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 1,23,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सोने का रेट -
आज मुंबई (Mumbai gold price) चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 1,34,180 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
पुणे और बेंगलुरु में सोने की कीमत-
पुणे और बेंगलुरु (Banglore gold price) में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,34,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 123000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
शहर 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोना
दिल्ली 123150 134330
मुंबई 123000 134180
अहमदाबाद 123050 134230
चेन्नई 123000 134180
कोलकाता 123000 134180
हैदराबाद 123000 134180
जयपुर 123150 134330
भोपाल 123050 134230
लखनऊ 123150 134330
चंडीगढ़ 123150 134330
फेडरल रिजर्व (federal reserve) के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने ब्याज दरों में और कटौती के पक्ष में समर्थन जताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पॉलिसी मेकरों को आगे सावधानी के साथ कदम उठाने चाहिए। यह टिप्पणियां अमेरिकी श्रम बाजार (US labor market) के डेटा के बाद आई हैं, जो अर्थव्यवस्था में संभावित नरमी का संकेत दे रही हैं।
चांदी की कीमत (Silver Price)-
चांदी की कीमतों में साप्ताहिक आधार पर बंपर तेजी (silver price hike) देखने को मिली है। केवल एक सप्ताह में ही चांदी के भाव 16,000 रुपये बढ़ गए। 21 दिसंबर को चांदी का भाव 214,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। वहीं, विदेशी बाजार में इसका हाजिर भाव 65.85 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 126 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज हुई है।
