Gold Rate : साल 2026 तक इतनी हो जाएगी 10 ग्राम सोने की कीमत
Gold Rate : पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में वैश्विक और घरेलू दोनों बाजारों में तेजी आई है. हालांकि, दिवाली के बाद भारतीय बाजार में मामूली गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन यह समग्र बढ़ती कीमतों के मुकाबले काफी कम है. अब सभी का ध्यान 2026 में सोने की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर है...ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर कितनी कीमत हो सकती है दस ग्राम सोने के भाव की-
HR Breaking News, Digital Desk- (Baba Vanga 2026 gold prediction) पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में वैश्विक और घरेलू दोनों बाजारों में तेजी आई है. हालांकि, दिवाली के बाद भारतीय बाजार में मामूली गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन यह समग्र बढ़ती कीमतों के मुकाबले काफी कम है. अब सभी का ध्यान 2026 में सोने की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर है.
इस बीच बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा (Bulgarian mystic Baba Vanga) ने भविष्यवाणी की है कि, 2026 में बड़ी वैश्विक उथल-पुथल होने से सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा. बाजार में मंदी होने से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिलेगा.
क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?
सोने की कीमतों में हाल ही में घरेलू और विदेशी बाजारों में तेजी आई है, हालांकि दिवाली के बाद भारतीय बाजार में कुछ हल्की गिरावट देखी गई है. यह बढ़ती वैश्विक कीमतों (rising global prices) की तुलना में कम है. सभी का ध्यान अब वर्ष 2026 में सोने के संभावित उतार-चढ़ाव पर है.
बाजार जानकारों का मानना हैं कि, अगर ऐसा होता है तो, सोने की कीमतों में 25 से 40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है. यानी की, अगले साल दिवाली में सोने की कीमतें 1,62,500 रुपए से लेकर 1,82,000 रुपए के बीच हो सकती है. जो कि संभावित रुप से सोने का नया रिकॉर्ड (new gold record) सेट करेगी.
घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने का हाल-
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा सोमवार, 24 अक्टूबर को 1,23,587 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ था. वहीं, कारोबारी दिन की समाप्ति होने पर इसमें गिरावट दर्ज की गई और यह 1,23,451 रुपए पर ट्रेड (trade) करते हुए बंद हुआ था. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 1,24,239 रुपए के हाई लेवल तक पहुंचा था.
साथ ही सोना 1,21,400 रुपए के लो लेवल पर पहुंच गया था. दिवाली से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है था और यह 1,30,000 के आंकड़े तक पहुंच गया था. हालांकि, कुछ दिनों से इस पीली धातु की कीमतों में कमी (Yellow metal prices fall) देखने को मिल रही हैं.
