Gold Rate Down : दिल्ली NCR सहित इन इलाकों में अचानक सस्ता हुआ सोना, इतनी रह गई 10 ग्राम सोने की कीमत
Gold Rate August 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच अब सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। अगर आप भी आज सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आज 2 अगस्त को दिल्ली NCR सहित कई इलाकों में सोना (Gold Rate 2 August 2025) एकदम से सस्ता हुआ है। आइए खबर में जानते हैं कि सोने की कीमत में इस गिरावट के बाद 10 ग्राम सोने के रेट क्या रह गए हैं।
HR Breaking News (Gold Rate) अगस्त माह के आज दूसरे दिन भी राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आज 2 अगस्त को भी सोना सस्ता हुआ है।
अगर आप गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सस्ते में गोल्ड (Gold Rate Today) खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गोल्ड कितना सस्ता हुआ है।
एक ही दिन में कितना सस्ता हुआ सोना
बीते दिनों की तुलना में 10 ग्राम सोना (10 gram Gold Rate) आज 2 अगस्त को 250 रुपये तक सस्ता हुआ है। आज 2 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 99,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं, बात करें 22 कैरेट सोने की तो आज 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold rate)91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी के रेट भी आज 1,12,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बने हुए हैं। सोने के साथ-साथ ही आज चांदी भी 2000 रुपये सस्ती हुई है।
क्यों आ रही सोने में गिरावट
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व का सख्त रुख अपनाना है।
बता दें कि अभी फिलहाल फेड ने ब्याज दरों में कटौती का कोई हिंट नहीं दिया है, जिससे क्लियर हो गया है कि फिलहाल महंगाई को काबू करने के लिए आक्रामक मौद्रिक नीति जारी रहने वाली है।
जब भी ब्याज दरें ऊंची रहती हैं, तो निवेशक सोने जैसे गैर-ब्याज देने वाले निवेश से पैसा निकालकर बैंक या बॉन्ड जैसे ऑप्शन की ओर रूख लेते हैं। ऐसा करने से सोने की मांग घटती है और सोने के भाव गिरने लगते हैं।
इन कारणों से गिरे सोने के भाव
इसके साथ ही डॉलर की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग में कमजोरी के चलते भी सोने की कीमतों पर असर पड़ रहा है। मजबूत डॉलर के चलते भारत जैसे देशों में सोना (Sone Ke Bhav)महंगा हो जाता है।
जिससे इंपोर्ट में तो कमी आ जाती है और घरेलू बाजार में सोने के भाव (Gold rates in domestic market) टूटते हैं। अब इसके चलते अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा भी कमजोर पड़ा है, जिसका प्रभाव सीधे ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजार पड़ रहा है।
अन्य राज्यों में सोने के भाव
शहर का नाम 22 कैरेट 24 कैरेट
- दिल्ली में सोने के भाव 91,640 रुपये 99,960 रुपये
- चेन्नई में सोने के भाव 91,490 रुपये 99,810 रुपये
- मुंबई में सोने के भाव 91,490 रुपये 99,960 रुपये
- कोलकाता में सोने के भाव 91,490 रुपये 99,960 रुपये
- जयपुर में सोने के भाव 91,640 रुपये 99,960 रुपये
- नोएडा में सोने के भाव 91,640 रुपये 99,960 रुपये
- गाजियाबाद में सोने के भाव 91,640 रुपये 99,960 रुपये
- लखनऊ में सोने के भाव 91,640 रुपये 99,960 रुपये
- बंगलुरु में सोने के भाव 91,490 रुपये 99,960 रुपये
- पटना में सोने के भाव 91,490 रुपये 99,960 रुपये
कैसे तय होती है सोने की कीमतें
सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein)को हर रोज अपडेट किया जाता है। इसमे कई कारक शामिल होते हैं। इसमे अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव, आयात शुल्क और टैक्स, रुपए-डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट, डिमांड और सप्लाई का बैलेंस के आधार पर सोने की कीमतों को तय किया जाता है।
आज के समय में भारत में सोने (Sone Ke Raja Rate) का यूज केवल इन्वेस्टमेंट के लिए ही नहीं बल्कि शादियों और त्योहारों में भी परंपरागत रूप से होता है।
