Gold Rate Down : सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी 11 हजार रुपये हुई सस्ती, जानिये आज के ताजा रेट
HR Breaking News - (Gold Price Update)। सोने में इन्वेस्ट करने को निवेश का एक शानदार विक्लप माना जाता है। अक्सर देखा जाता है कि लोग सोने की कीमतों (Gold Price hike) के कम होने का इंतजार करते हैं और इस समय पर सोने की खरीदी कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसे ही मौके की तलाश में थे तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।
सोने की कीमतों (Gold price today) में कुछ दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये सोने की खरीदी और निवेश का शानदार मौका हो सकता है क्योंकि आने वाले समय में सोने की कीमत एक बार फिर से सातवें आसमान पर पहुंच सकती है।
दिल्ली में सोने के रेट-
आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने के रेट (delhi gold rate) के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 90810 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने के रेट (gold price in delhi) 83250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है।
कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में सोने के रेट-
फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता (kolkata gold price) में 22 कैरेट सोने के रेट 83100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है। वहीं 24 कैरेट सोने के रेट (sone ke rate) के बारे में बात करें तो ये 90660 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रही है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में सोने के भाव-
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने (24K gold rate in Chandigarh) के रेट के बारे में बात करें तो ये 90810 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने के रेट (Chandigarh gold rate) क बारे में बात करें तो ये 83250 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
हैदराबाद में सोने के दाम-
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने के रेट (Gold price in Hyderabad) 83100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने के रेट 90660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए है।
भोपाल और अहमदाबाद में सोने के रेट-
अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत (Ahmedabad gold rate) 83250 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है। वहीं 24 कैरेट सोने के रेट (24K sone ke rate) के बारे में बात करें तो ये 90710 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है।
आज इस रेट मिल रही हैं चांदी-
इसके अलावा दूसरी कीमती धातुओं के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि चांदी की कीमतों (chandi ki kemat) में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते में चांदी की कीमतों में 10000 रुपये की गिरावट देखी गई है।
फिलहाल की कीमत के बारे में बात करें तो 94000 रुपये प्रति किलोग्राम (silver price in kilogram) पर है। इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार, 5 अप्रैल को चांदी के भाव में 4500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी जा रही है। इसके बाद चांदी के औसत रेट 90500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ पहुंचे हैं।
सोने की खरीदी करते समय रखें इन बातों का ध्यान-
सोने के गहनों की खरीदी करते समय आपको इसकी क्वालिटी (gold quality) को भूलकर भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। आपको हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदी करनी चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं सोने की सरकारी गारंटी भी ये ही होती है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (bis kya h) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें।
