Gold Rate Down : औंधे मुंह गिरे सोने के भाव, क्या 56 हजार हो जाएगा रेट, जानिये एक्सपर्ट की राय
Gold Rate Today : सोने की चमक अब हर दिन घटती ही जा रही है। कुछ दिनों की तेजी के बाद अब सोने में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोने की लगातार घटती कीमतों (Gold-Silver Rate Today) ने ग्राहकों को तो राहत दी ही है, साथ ही सर्राफा बाजार में पूरी तरह से माहौल बदल डाला है। अब विशेषज्ञों ने भी कह दिया है कि यह जल्द ही घटकर 56 हजार प्रति तोला के रेट (gold price prediction) पर ट्रेंड करेगा। आइये जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट्स की राय।

HR Breaking News - (gold rate today)। सोने के दामों ने अब तक खूब दौड़ लगाई है और ये अपने हाई लेवल के आंकड़े से हर किसी को चौंका रहे थे, लेकिन अब सोने की कीमत (gold price latest) मुंह के बल गिरी है। इससे ग्राहकों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिला है।
चांदी में भी कई दिनों से पहले की अपेक्षा अब भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगर यही सिलसिला जारी रहने का अनुमान है, एक्सपर्ट्स ने भी इसकी कीमतों को लेकर कहा है कि सोने के रेट (Sona ka Bhav) गिरकर 56 हजार प्रति तोला तक हो जाएंगे। आने वाले समय में ग्राहकों को सोना बेहद सस्ते रेट में खरीदने का मौका मिलेगा।
सोने का ताजा भाव -
18 कैरेट सोने के भाव : 67,960 रुपये प्रति तोला
22 कैरेट सोने के रेट : 83,060 रुपये प्रति तोला
24 कैरेट सोने के दाम : 90,600 रुपये प्रति तोला
यह कहना है विशेषज्ञों का-
इस महीने में अक्षय तृतीया भी है, साथ ही ब्याह शादी का सीजन भी शुरू होगा। इससे कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार ट्रे़ड वॉर के कारण 22 व 24 कैरेट सोने के भाव (22 and 24 carat gold price) में भारी उथल पुथल मची है। राहत की बात यह है कि भारत में सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि अभी फ्यूचर गोल्ड के रेट (future gold price) तेजी पर ट्रेड कर रहे हैं।
इन कारणों से घट सकते हैं सोने के दाम-
एक्सपर्ट्स के अनुसार सोने का भाव (sona chandi ki kimat) करीब 40 प्रतिशत तक गिर सकता है। ऐसा होने पर फिलहाल 90 हजार प्रति तोला के करीब चल रहे सोने के दाम 56,000 रुपये (gold price down) प्रति तोला तक आ सकते हैं।
वैश्विक स्तर पर होने वाली कई देशों के बीच संघर्ष की घटनाएं व आर्थिक परिस्थितियां देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी कुछ समय में सोने के दामों में और गिरावट आ सकती है। गिरावट का यह सिलसिला जारी रहा तो सोने के रेट (sone ka rate) 38 से 40 हजार प्रति 10 ग्राम के हिसाब से घट सकते हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि इनके भाव में अनिश्चिता बनी रहेगी।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव-
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव (gold price 10 april) भी काफी उतार चढ़ाव पर चल रहे हैं। इस समय घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों (sona chandi ka taja bhav) में तगड़ी बढ़ातरी चल रही है। कॉमैक्स यानी कॉमेडिटी एक्सचेंज पर सोना चांदी के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है। कॉमैक्स पर सोने का भाव (comex gold price) 1 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ौतरी के साथ 3000 रुपये डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
चांदी की कीमतों (silver rate today) में भी डेढ़ प्रतिशत की तेजी चल रही है। यह इस समय 30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। सोने की कीमतें समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं, इसलिए आप स्थानीय जगह पर भी विशेषज्ञों से रेट पता कर खरीदारी कर सकते हैं।