Gold Rate Down : लगातार दूसरे दिन गिरे सोने के रेट, आज इस भाव मिल रहा है सोना
Gold Rate Down : सोने के कीमतों में पिछले कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में पिछले कुछ दिनों से शानदार गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार कम हो रहे सोने के रेटों की वजह से आम लोगों को काफी लाभ हो रहा है। वहीं दूसरी ओर निवेशकों (Gold investment) को इसकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं आज सोने के क्या रेट चल रहे हैं।

HR Breaking News - (Gold Rate Down)। सोने क कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों (Gold price today) में तेजी देखने को मिल रही थी, वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि सोने की कीमतों में ये गिरावट आने वाले दिनों में बरकरार रहने वाली है, जोकि निवेशकों के लिए काफी फायदे का सोदा हो सकता है। इसकी वजह से सोने के रेटों में काफी बढ़ौतरी आने वाले हैं। खबर में जानिये आने वाले दिनों में सोने के रेट।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
आज एक बार फिर सोने की कीमतों (gold price) में गिरावट देखने को मिल रहा है। मंगलवार यानी आज 15 अप्रैल को सोने के की कीमत 250 रुपये तक कम हो गई है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना 95,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी का की कीमतों के बारे में बात करें तो सोने के रेट (Gold rate today) 99,800 रुपये पर हो गए है।
आज इस रेट मिल रही है चांदी-
मंगलवार यानी 15 अप्रैल 2025 को चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो आज चांदी 99,800 रुपये पर चल रहा है। चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो आज सोने की कीमतों में 100 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है।
दिल्ली-मुंबई में इस रेट मिल रहा है सोना-
मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट (Sone ki kemat) के बारे में बात करें तो ये 87,690 रुपये चल रही है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो ये 95,6500 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,540 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट (24K gold price) 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहे हैं।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 87,690 95,650
चेन्नई 87,540 95,500
मुंबई 87,540 95,500
कोलकाता 85,540 95,500
जयपुर 87,690 95,650
नोएडा 87,690 95,650
गाजियाबाद 87,690 95,650
लखनऊ 87,690 95,650
बंगलुरु 87,540 95,500
पटना 87,540 95,500
सोने की कीमतों में आई गिरावट-
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैरिफ के कारण सोने की कीमतों (Gold price) में बदलाव देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल बाजार में सोने की कीमत एक बार फिर से बढ़ रही है। इन दिनों सोने की कीमत सातवें आसमान पर चल रही हैं। अब ये एक रेन्ज में काम कर रहा है।
एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों (Gold price today) में अगर गिरावट बरकरार रहती हैं तो 6 महीने में 75,000 तक आ सकता है। अगर सोने में इंटरनेशनल टैरिफ वार की वजह से हलचल बनी रहती है तो सोने की कीमत 1,38,000 रुपये तक जा सकती है।
इस हिसाब से तय होते हैं सोने के रेट-
भारत में सोने की कीमतों में कई कारणों की वजह से बदलाव देखने को मिल जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (Gold price in International market) में सोने के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव की वजह से देखने को मिल जाते हैं।
सोना सिर्फ निवेश का ही जरिया नहीं है बल्कि ये हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी एक अहम हिस्सा रहता है। खासतौर पर शादी और त्योहारों के दौरान सोने (Demand of Gold) की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है।