Gold Rate Down : अब तो मुस्कुराइए, नीचे आ गए सोने के दाम, इतनी रह गई कीमत
Gold Rate Down : सोने की कीमतें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में सोने के जो रेट सामने आए हैं, उससे आम लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है। लोगों को उम्मीद होने लगी है कि सोने के रेट अभी ओर ज्यादा कम होंगे। देश में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में सोने की कीमतों को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

HR Breaking News (Gold Rate Down) घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में नया मोड़ आ रहा है। घरेलू बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
ऐसे में जहां आम लोगों को इस बात से राहत मिल रही है तो निवेशकों को कुछ चिंता होने लगी है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके शहर में सोने व चांदी की कीमतों में क्या बदलाव आया है तो पढ़े यह पूरा आर्टिकल।
एक सप्ताह में इतने गिरे सोने के दाम
अगर हम पिछले सात दिनों की सोने की कीमतों की बात करें तो इस पूरे हफ्ते में सोने के रेट में कटौती हुई है। ऐसे में सोने के रेट एक बार दोबारा 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम हो गए हैं। ऐसे में सोने के रेट (Gold Rate Down) कम होने से आम लोगों को कुछ राहत जरूर मिल सकती है।
पूरा सप्ताह हुई है गिरावट
इस पूरे हफ्ते में रही सोने की कीमतों पर नजर डालें तो इस समय में सोने के खरीदारों के लिए एक राहत भरी खबर है। इस पूरे सप्ताह में सोने के दाम (Gold Rate Down) में कटौती दर्ज की गई है। ऐसे में सोने के रेट दोबारा से 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम हो गए हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 24 कैरेट सोने के रेट के 98,691 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं, एक सप्ताह पहले ठीक इसी दिन सोने के रेट 99,058 रुपये थे। ऐसे में एक सप्ताह में सोने के रेट में 367 रुपये की कटौती हुई है।
18, 22 कैरेट सोने के दाम
इसके अलावा अगर हम 22 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो फिलहाल इसकी कीमत 90,404 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि एक सप्ताह पहले इसके रेट 90,737 रुपये थे। 18 कैरेट सोने के रेट पर नजर डालें तो वर्तमान में यह 74,294 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 74,018 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।
चांदी के रेट में हुई बढ़त
वहीं, अगर हम पूरे हफ्ते में चांदी की कीमतों में आए बदलाव की बात करें तो समीक्षा करने पर सामने आया है कि इस पूरी अवधि में चांदी के रेट 608 रुपये से बढ़कर 1,06,775 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। इससे पहले चांदी के रेट (Gold Rate Down) 1,06,167 रुपये प्रति किलोग्राम थे।
वहीं, 18 जून को चांदी ने अपना ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। 18 जून को बाजार में चांदी की कीमत 1,09,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। यह चांदी की अबतक की उच्चतम कीमतें हैं।
दोबारा बढ़ सकती हैं सोने की कीमतें
पिछले कुछ समय से विश्व स्तर पर जो हालात बने हुए हैं, उसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में इन सब घटनाओं की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन सब घटनाक्रमों में ईरान-इजरायल के बीच चल रहा युद्ध और इसमें अब अमेरिका का शामिल होना प्रमुख है।
अब जहां अमेरिका ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर दी है तो ऐसे में माना जा रहा है कि सुरक्षित निवेश के प्रमुख माध्मय के चलते आने वाले समय में एक बार फिर से सोने की कीमतों में बदलाव आ सकता है। ऐसे में सोने के रेट दोबारा से बढ़ जाएंगे।
इस साल कितने बढ़े सोने के दाम
इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी से अब तक के सोने के रेट की बात करें तो 24 कैरेट सोने के रेट (Gold Rate Down) 76,162 रुपये से 22,529 रुपये या 29.58 प्रतिशत बढ़कर 98,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी की कीमतें भी 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम से 20,181 रुपये या 23.46 प्रतिशत बढ़कर 1,06,198 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।