home page

Gold Rate : सोने-चांदी की कीमतों ने सेट किए नए रिकॉर्ड, यह हो गई कीमत

Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में इस साल भी रिकॉर्ड बन रहे हैं। 2024 के अंत से शुरू हुई सोने और चांदी की कीमत इस साल भी जारी है। इस साल के अंत तक भी यह तेजी बरकरार रहने की उम्मीद जताई जा रही है। सोने के दामों में फिर से बढ़ौतरी होकर नए रिकॉर्ड बन गए हैं। 
 | 
Gold Rate : सोने-चांदी की कीमतों ने सेट किए नए रिकॉर्ड, यह हो गई कीमत

HR Breaking News (Gold Price Update) सोना और चांदी आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। सोने और चांदी के भविष्य में दाम और भी ज्यादा बढ़ेंगे। इस बार सोना और चांदी ने एक और नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। चलिए जानत हैं सोने और चांदी की कीमत क्या चल रही है। 

 

 

इस वजह से पहुंचा नए रिकॉर्ड पर


सोने और चांदी की कीमतों (Gold and Silver Price) ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी केंद्रीय बैंक पर अनिश्चितता बढ़ रही है। इसी के कारण सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची हुई है। लोगों के अंदर सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है। इसकी वजह से कीमती धातुओं में तेज खरीदारी हो रही है।

कितने हो गए हैं सोने और चांदी के दाम


सोना और चांदी (Sona Chandi Bhav) की कीमत सोमवार को घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सोने की कीमत एमसीएक्स पर पर 1.41 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी 2.63 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हाई पर पहुंच गई है। चांदी की कीमत तगड़ी तेजी के साथ बढ़ी है। फरवरी के डिलीवरी वाले सोने की कीमत (Gold Rates) 2,431 रुपये बढ़ गई है। इसमें 1.8 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है। यह 1,41,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। पिछले एक हफ्ते में सोना 3,058 रुपये चढ़ चुका है।

चांदी की कीमतों में कितनी आई तेजी


चांदी की कीमतों (Chandi ki kimat) में भी कसुती तेजी आई है। चांदी की मार्च डिलीवरी की फ्यूचर कीमत में 11,271 रुपये की बढ़ौतरी हुई है। इसमें 4.46 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। यह कीमत अब 2,63,996 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। बीते सप्ताह में चांदी में करीब 7 फीसदी का उछाल आया था।


इंटरनेशनल बाजार में सोने और चांदी की कीमत


इंटरनेशनल बाजार में भी सोने और चांदी (Gold and Silver Rates) की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमतों में कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी की कीमत में 111.8 डॉलर की बढ़ौतरी हुई है। यानी कि 2.5 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इसकी कीमत 4,612.7 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। वहीं, मार्च के कॉन्ट्रैक्ट की चांदी की कीमत में 4.56 डॉलर की बढ़ौतरी हुई है, यानी की इसमें 5.8 फीसदी उछाल आया है और यह 83.90 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है।


इन वजहों से बढ़ा है सोना


सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में बढ़ौतरी का कारण इंटरनेशनल है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की तरफ से बताया गया है कि न्याय विभाग ने फेड को समन भेजे हैं। जून में दिए गए बयान को लेकर आपराधिक जांच की धमकी दी है। इससे मार्केट पर प्रभाव पढ़ रहा है। वहीं अन्य वैश्विक भू-राजनीतिक जोखिमों को देखते हुए भी निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर सोना और चांदी ही दिख रहे हैं।