Gold Rate : धड़ाम हुआ सोना, खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए आपके शहर में आज का ताजा रेट

HR Breaking News : (Gold Rate) सोना खरीददारो के लिए गुड न्यूज सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
इस समय में सोना खरीददारो के पास सस्ते में सोना (Sone Ke Bhav) खरीदने का सुनहरा मौका है। इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी इस समय में सोना खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि आज सोने के रेट क्या चल रहे हैं।
कितने हो गए सोने के दाम
अब अचानक से सातवें आसमान से सोना (Gold Silver Price) लुढ़ककर नीचे आ गया है। आज 25 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोलड के रेट में 1470 रुपये के कमी आई है, जिसके बाद सोने के भाव 99370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
जबकि बीते दिनों इसका भाव 100840 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अगर बात करें 22 कैरेट गोल्ड की तो आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट (22 carat gold rates) में1350 रुपये के कमी आई है, जिसके बाद इसके भाव 91100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं, जबकि बीते दिनों इसका भाव 92450 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
क्या हुआ 18 कैरेट का भाव
वहीं, 18 कैरेट गोल्ड (18 karat gold) की बात करें आज 18 कैरेट गोल्ड के भाव में 1100 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद इसके भाव 74540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप सोने की खरीदारी कर रहे हैं तो सबसे पहले उसकी शुद्धता (Gold Purity) जरूर जांचनी चाहिए। सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है और गोल्ड में 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। गोल्ड प्योरिटी के साथ-साथ सोना खरीदते समय हॉलमार्क (Gold Hallmark) भी जरूर देखना चाहिए।
चांदी के लेटेस्ट रेट
इसके साथ ही चांदी की कीमत (Chandi ki kimatein) में भी आज 25 जून को 1000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। जिसके बाद चांदी की कीमत 1,09000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। जबकि बीते तीन दिनों से चांदी के भाव (Silver Prices)1,12,000 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।
क्यों घट रहे सोने के दाम
एक्सपर्ट का कहना है कि इजराइल ईरान युद्ध के दौरान सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Latest Rate) में गिरावट देखी जा रही है। तो ऐसे में यह समय सोना खरीदारी के लिए बढ़िया समय है। इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी इस समय लोग सोने चांदी (Gold silver Rate) की खरीदारी कर सकते हैं।अभी के समय में इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी उनके लिए सोना खरीदना फायदेमंद हो सकता है।