Gold Rate : सातवें आसमान में जाकर लुढ़का सोना, जानिये देश के प्रमुख शहरों में सोने का रेट
Sone Ka Rate : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है, वहीं आज एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में गिरावट आने की वजह से निवेशकों की परेशानी बढ़ रही है। आइए जानते हैं आज सोना किस रेट मिल रहा है।
HR Breaking News - (Gold Silver Rate)। सोने की बढ़ती कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है। बता दें कि अब एक बार फिर सोने की कीमतों में बदलाव आया है। बता दें कि आज एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज किया जा रहा है। सोने की कीमतों (Gold Price today) में तेजी आने की वजह से आम लोगों को लाभ हो रहा है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये सोने की कीमत।
दिल्ली में इस रेट मिल रहा है सोने-
दिल्ली में अगर 24 कैरेट सोने के रेट (Delhi Gold Rate) के बारे में बात करें तो सोने की कीमत 123140 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 112890 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का रेट-
फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का रेट (Kolkata Gold Rate) 112740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। हालांकि 24 कैरेट सोने की कीमत 122990 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से है।
पुणे और बेंगलुरु में सोने का रेट-
पुणे और बेंगलुरु दोनों ही शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Latest Rate) 122990 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 112740 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से है।
आपके शहर में सोने की कीमत-
शहर 24 कैरेट सोने की कीमत 22 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 112890 रुपये 123140 रुपये
मुंबई 112740 रुपये 122990 रुपये
अहमदाबाद 112790 रुपये 122990 रुपये
चेन्नई 112740 रुपये 122990 रुपये
कोलकाता 112740 रुपये 122990 रुपये
हैदराबाद 112740 रुपये 122990 रुपये
जयपुर 112890 रुपये 123140 रुपये
भोपाल 112790 रुपये 122990 रुपये
लखनऊ 112890 रुपये 123140 रुपये
चंडीगढ़ 112890 रुपये 123140 रुपये
चांदी का ये हैं रेट-
सोने की तरह चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। 3 नवंबर को चांदी की कीमत 151900 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। एक सप्ताह के अंदर ही चांदी की कीमत 3000 रुपये तक लुढ़क गई है। बता दें कि चांदी की कीमतों (Silver Price) में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 48.97 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। सोने-चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी प्रभाव डालती है।
