home page

Gold Rate : 5 दिन में अपने हाई पर आया सोना, अब आगे ये रहेगी कीमत

Gold Price Updates : जहां एक ओर सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल दिखा जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार सोना 5 दिन में अपने हाई पर पहुंच गया है। अब ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या सोने की कीमतें (Gold Price Updates ) आगे भी ऐसी ही रहने वाली है। आइए जानते हैं निवेशकों के इस सवाल के जवाब के बारे में।

 | 
Gold Rate : 5 दिन में अपने हाई पर आया सोना, अब आगे ये रहेगी कीमत 

HR Breaking News (Gold Rate) सोने की कीमतों में उछाल ने खरीददारों की चिंता को एक बार फिर बढ़ा दिया है। सोना अपने ऑलटाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है और सोने का भाव 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंच गया है।

 

अगर आप भी इन दिनों सोना (Gold Rate) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आगे सोने की चाल कैसी रहने वाली है।

 

सोने के ताजा भाव
 

बता दें कि सोने का अगस्त वायदा 98000 के पार ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही COMEX पर सोने का भाव (Gold Rate on COMEX)$3400 के करीब पहुंच गया। बताया जा रहा है कि अमेरिका-ईरान तनाव से सोने में उछाल आया है।

शुरुआती कारोबार में हाजिर सोना 0.7 प्रतिशत से बढ़कर 3,375.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.5 प्रतिशत बढ़कर 3,395 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। 

अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को कैसे आकर्षित कर रहा सोना
 

एक्सपर्ट  का कहना है कि भारत में 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 99,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और 22 कैरेट 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के भाव (18 carat Gold price) 74,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं। इसम समय में डॉलर इंडेक्स दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए सोना अट्रेक्टिव बन गया है।

चांदी का बेस इंपोर्ट प्राइस में बढ़ौतरी
 

इतना ही नहीं महीने दर महीने आधार पर अमेरिका में मई में CPI 0.2 प्रतिशत अनुमान के मुकाबले 0।1 प्रतिशत बढ़ौतरी हुई है और सालाना आधार पर CPI (CPI on annual basis)2.8 प्रतिशत के मुकाबले 2.4 प्रतिशत बढ़ी है। हर साल मुद्रास्फीति 2.5 प्रतिशत  रही, जिससे मौद्रिक सहजता की उम्मीदें पहले से काफी मजबूत हुई है।

अब इसी बीच चांदी पर सरकार ने बेस इंपोर्ट प्राइस में इजाफे का ऐलान किया है।  घोषणा के बाद चांदी का बेस इंपोर्ट प्राइस बढ़ाकर $1,189/किलो हो गया है और चांदी का बेस इंपोर्ट प्राइस $1080/kg से बढ़ाकर $1,189/किलो किया गया है।


 

कितनी गिरी सोने की डिमांड
 

एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय  में सोने के दाम (Sone ke Damm) गिरने को लेकर ऐसे कोई संकेत नहीं दिख रहे है। निवेशकों के लिए सोना इन्वेस्टमेंट का एक  अच्छा जरिया है। इसके साथ ही जियोपॉलिटिकल हालात सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

उनका कहना है कि सोना (Gold Prices)सिर्फ एक बार निवेश का मौका देता है बार-बार मौका नहीं देता। तो ऐसे मौके का फायदा उठाना चाहिए और ऐसे मौके में सोने में गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए ।


 

कितनी हुए सोने की बिक्री
 

उनके अनुसार इस गर्मियों के सीजन में  सोने की मांग (Gold Demand)हमेशा कम रहती है। इस बार सोने की मांग में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। जैसे ही दाम गिरते हैं तो खरीददार सोने में और गिरावट का इंतजार करते है। जून -जुलाई में सोने की डिमांड बढ़ने के आसार है। अभी फिलहाल तो बाजार संतुलित होकर चल रहा है।

बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया पर 20 टन सोने की बिक्री (Sale of gold) हुई है। हालांकि दाम बढ़ने पर मांग में थोड़ी गिरावट जरुर आती है। इस बार सोने के दाम बढ़ने से सोने के 18 कैरेट के गहनों की डिमांड काफी बढ़ी है।


उनका कहना है कि बाजार अब सितंबर तक फेड की ब्याज दरों में कटौती (interest rate cuts) की 68 प्रतिशत संभावना पर सोच विचार कर रहा है। जिसके चलते लोगों का रुझान सोने के पक्ष में बना हुआ है।