Gold Rate : अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हुआ सोना, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट

HR Breaking News : (Gold Rate Today) बीतें दिनों से सोने के भाव में काफी उछाल देखा गया है। सोने के बढ़ते भाव ने अबकी बार सारें रिकॉर्ड़ तोड़ डालें है। सोने के बढ़ रही कीमतों को देख लोग जेवरात खरीदने में अपने पैर पीछे करने लगे है। वहीं बढ़ रही कीमतों को देख निवेशक काफी खुश नजर आ रहे है। आज 8 मई के दिन भी सराफा बाजार में सोने के भाव में उछाल देखा गया है। लेकिन चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नही देखा गया है।
बीतें कल सोने के भाव में 1% से ज़्यादा की गिरावट (gold rate) दर्ज की गई थी। जिसका कारण मजबूत डॉलर और अमेरिका-चीन ट्रेड टॉक को लेकर बढ़ती उम्मीदें रहीं है। इस बीच, फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को स्थिर बनाए रखा है, जिसके कारण (gold price today) ये गिरावट देखी जा रही है। चलिए जानते है आज क्या है सोने के भाव।
24 कैरेट सोने का भाव
सराफा बाजार (Gold price in bullion market) में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (gold price) 600 रुपये चढ़कर 99,750 पर आ गया है। इसके अलावा 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का दाम 6000 रुपये की कीमत 9,97,500 रुपये पर है। बुधवार को 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम की कीमत 9,91,500 रुपये पर थी।
22 कैरेट सोने की कीमत
आज 8 मई को वीरवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (gold rate today) 550 रुपये उछलकर 91,450 के पास आ गया है। 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का दाम (Gold price today) 5500 रुपये उछलकर 9,14,500 रुपये पर आ गया है। वहीं, 7 मई को भी सराफा बाजार में सोने का भाव चढ़ गया था। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 90,900 रुपये पर था और 100 ग्राम की कीमत 9,09,000 रुपये पर था।
कुछ बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत
आज 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने की कीमत लखनऊ में 9145 रुपये पर आ गई है।
22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का भाव कानपुर में 9145 रुपये पर है।
22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का रेट मेरठ में 9145 रुपये पर आ गया है।
22 कैरेट प्रति 1 ग्राम गोल्ड का दाम मुबंई में 9130 रुपये पर है।
22K कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का दाम दिल्ली में 9145 रुपये पर है।
आज 18 कैरेट सोने की कीमतों में हुआ इतना बदलाव
सराफा बाजार में 18K प्रति 10 ग्राम में 450 रुपये की बढ़ोतरी (gold price hike) देखने को मिल रही है। ऐसे में 74,830 रुपये पर आ गई है। वहीं, 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम का दाम 4500 रुपये पर चढ़कर 7,48,300 रुपये पर है।
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट (gold experts today) का कहना है कि 'हम दिन के सेशन में सोने की कीमतों में तेज गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुबह से ही दाम गिरे हैं।
इसकी वजह ये है कि अमेरिकी अधिकारियों (latest gold price) ने इस हफ्ते स्विट्ज़रलैंड में ट्रेड टॉक शुरू होने को लेकर उम्मीद जताई है। हालांकि, ये खबर ऐसे समय आई है जब कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ट्रेड समझौते पर साइन करने की कोई जल्दी नहीं है।'
आज का चांदी का भाव
आज 100 ग्राम चांदी का दाम (Silver Price Today) 9900 रुपये पर है। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी का रेट 99,000 रुपये पर आ गया है। 8 मई को देशभर के अलग-अलग शहरों में 10 ग्राम चांदी का रेट 990 रुपये पर है।