Gold Rate : हरे निशान पर सोना, जानिए किस शहर में क्या चल रहे हैं दाम
HR Breaking News (Gold Rate) सोने की कीमतों को हर रोज अपडेट किया जाता है और अब पिछले पांच दिन की गिरावट के बाद आज सोने की घटकी कीमतों पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। इस समय में सोना हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है।
इस समय में सोना (Gold Rate Today) कई शहरों में 95,000 रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रहा है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज आपके शहर में 10ग्राम गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
फिर बदले सोने के भाव
सर्राफा बाजार में आज 12 जून को तकरीबन 1,000 रुपये की बढ़ौतरी हुई है। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव (price of 10 gram gold)98,500 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का रेट 90,300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रह है। इसके विपरित चांदी में तेजी का दौर खत्म हो गया है।
क्यों आ रही सोने में तेजी
कई कारणों के चलते सोने (Gold Rate) में तेजी आ रही है और इसमे तेजी का सबसे बड़ा कारण दुनिया भर में फैली आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता है। अब हाल ही में अमेरिका में टैक्स को लेकर नई परेशानी खड़ी हो गई है।
इसके साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को विदेशों से आने वाले सामान पर टैक्स जारी रखने की परमिशन भी मिल गई है। जिसका असर निवेशकों पर पड़ा है और निवेशकों में घबराहट फैल गई है।
ऐसे में लोग सोने में निवेश को तवज्जू दे रहे हैं और सोना सबसे सुरक्षित माना जा रहा है। इसलिए सोने (Gold Rate)की खरीद बढ़ने के साथ ही सोने के दाम चढ़ गए है।
इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में जो तनाव जारी है, उसके चलते सोने की मांग (Gold Demand)बढ़ गई है। जब भी दुनिया में तनाव या खतरे जैसी परिस्थिती बनी है, तो लोग शेयर बाजार जैसे जोखिम वाले निवेश से दूर होता है और सोने में सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर पैसा लगाना पसंद करते हैं।
अन्य शहरों में गोल्ड के रेट
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
- दिल्ली में सोने के भाव 90,360 रुपये 98,560 रुपये
- चेन्नई में सोने के भाव 90,210 रुपये 98,410 रुपये
- मुंबई में सोने के भाव 90,210 रुपये 97,570 रुपये
- कोलकाता में सोने के भाव 90,210 रुपये 97,570 रुपये
- जयपुर में सोने के भाव 90,360 रुपये 98,560 रुपये
- नोएडा में सोने के भाव 90,360 रुपये 98,560 रुपये
- गाजियाबाद में सोने के भाव 90,360 रुपये 98,560 रुपये
- लखनऊ में सोने के भाव 90,360 रुपये 98,560 रुपये
- बंगलुरु में सोने के भाव 90,210 रुपये 98,410 रुपये
- पटना में सोने के भाव 90,210 रुपये 98,410 रुपये
एक किलो चांदी के भाव
सोने के अलावा बात करें चांदी की तो चांदी का भाव (Silver Prices) 1,08,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है। आज 12 जून कोचांदी के भाव में तकरीबन 200 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है।
भले ही आज सोने में तेजी रही लेकिन चांदी में गिरावट आई है। बीते दिन एक किलोग्राम चांदी का रेट (rate of one kilogram silver) 1,09,100 रुपये था। एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली तक चांदी 1,20,000 रुपये तक पहुंच सकती है।
ऐसे तय होती हैं सोने की कीमत
भारत में कई वजहों से तय सोने की कीमतें (Sone Ki Kimatein) तय की जाती है। इन वजहों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव, रुपये की कीमत और सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स आदि शामिल है और इतना ही नहीं हमारे देश में सोना सिर्फ इन्वेस्टमेंट का ही नहीं बल्कि परंपरा और त्योहारों से भी जुड़ा होता है।
