Gold Rate : सोने की गहरी डुबकी, लगातार तीसरे दिन गिरा गोल्ड
Gold Rate Updates : साल 2025 की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमतों में खूब उछाल देखा जा रहा है, जिसने निवेशकों और आम नागरिकों की चिंता को बढ़ा दिया था, लेकिन अब बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में खूब गिरावट देखने को मिल रही थी। आज 25 जून को लगातार तीसरे दिन गोल्ड के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। आइए खबर में जानते हैं कि इस समय में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (Gold Rate) सोने में रिकॉर्डतोड़ बढ़ौतरी के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो गया है। लगातार उछलने के बाद अब सोने की कीमतें गिरने लगी है। आज 25 जून को भी लगातार तीसरे दिन गोल्ड में गिरावट दर्ज की गई है।
अब इस गिरावट के बाद सोने का भाव एक लाख रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
सोने-चांदी के लेटेस्ट भाव
आज 25 जून 2025 को 10 ग्राम सोने का भाव बीते दिन की तुलना में 1500 रुपये तक की गिरावट आई है। आज 25 जून को बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 99,200 रुपये 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, बात करें 22 कैरेट गोल्ड की तो आज 22 कैरेट सोने के भाव 90,900 रुपये के ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,08,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
दिल्ली-मुंबई में सोने के भाव
आज 25 जून को सोने-चांदी का भाव लाल निशान पर खुला है और आज सर्राफा बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में नरमी दर्ज की गई है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 91,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 24 कैरेट सोना 99,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 22 कैरेट सोना 90,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोना 99,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।
अन्य शहरों में गोल्ड के भाव
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
- दिल्ली में सोने के भाव 91,090 रुपये 99,360 रुपये
- चेन्नई में सोने के भाव 90,940 रुपये 99,210 रुपये
- मुंबई में सोने के भाव 90,940 रुपये 99,210 रुपये
- कोलकाता में सोने के भाव 90,940 रुपये 99,210 रुपये
- जयपुर में सोने के भाव 91,090 रुपये 99,360 रुपये
- नोएडा में सोने के भाव 91,090 रुपये 99,360 रुपये
- गाजियाबाद में सोने के भाव 91,090 रुपये 99,360 रुपये
- लखनऊ में सोने के भाव 91,090 रुपये 99,360 रुपये
- बंगलुरु में सोने के भाव 90,940 रुपये 99,210 रुपये
- पटना में सोने के भाव 90,940 रुपये 99,210 रुपये
चांदी के लेटेस्ट भाव
सोने के अलावा बात करें चांदी की तो आज चांदी 1,08,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। बीते दिनों की तुलना में चांदी का रेट 1,000 रुपये तक कम हुआ है।
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सोने की कीमत से विदेशी बाजार में सोने की कीमत, रुपया और डॉलर की विनिमय दर, और सरकार द्वारा लगाया गया टैक्स के चलते बदलती रहती है। अक्सर जब सोने की डिमांड बढ़ती है तो सोने की कीमतें भी बढ़ जाती है।