Gold Rate : नए रिकॉर्ड पर सोना, बिना GST के 1 लाख के पार गई सोने की कीमत
Gold Silver Price 7 August : एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। आज सोने की कीमत एक नई शिखर पर पहुंच गई है। सोने की कीमतों में तेजी आने की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी का प्लान कर रहे थे, उनके लिए खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। आज सोने की कीमत 1,00,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
HR Breaking News - (Gold rate)। सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी देखी जा रही है। आज एक बार फिर से सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है। सोने की कीमत बढ़ने की वजह से जो भी लोग सोने (Sone ka bhav) की खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो उनके लिए खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। आज हम आपको सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से पूरी जानकारी।
सर्राफा बाजार में इस रेट मिल रहा है गोल्ड-
जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) जहां 103931 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक है तो वहीं चांदी की कीमत 117940 रुपये किलोग्राम पर पहुंच गई है। बुधवार को चांदी की कीमत बिना जीएसटी (GST) 113485 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गई थी। हालांकि, सोना 100452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हो गए है।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
आज 7 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold rate) पर भी अक्टूबर महीने के लिए सोने का वायदा भाव 4 प्रतिशत बढ़कर 1,01,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा सितंबर महीने के लिए चांदी का वायदा भाव 0.58 प्रतिशत बढ़कर 1,14,319 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
इस साल सोना और चांदी के भाव-
सर्राफा बाजारों में इस साल सोना लगभग 25164 रुपये और चांदी 28488 रुपये महंगी (Gold Silver Rate) हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुल रहा था। वहीं चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो ये 85680 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। इस दिन सोने की कीमत (Sone Ka Bhav) 75740 रुपये पर बंद हुई थी। वहीं चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
23 कैरेट सोने की ये है कीमत-
आज 23 कैरेट सोने की कीमत (23 carat gold price) में भी 450 रुपये तक का उछाल आया है, जिसके बाद ये महंगा होकर 100500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं जीएसटी संग इसकी कीमत अब 103515 रुपये पर पहुंच गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
22 कैरेट सोने के रेट-
22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) के बारे में बात करें तो इसकी कीमत में 414 रुपये तक का उछाल आया है, जिसके बाद कीमत 92428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी संग यह 95200 रुपये है। इसमें मेकिंग चार्ज कां नहीं किया गया है।
18 कैरेट सोने के दाम-
आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत (18 carat gold price) 339 रुपये तेज होकर 75678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली गई है। जीएसटी के साथ यह 77948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसके अलावा 14 कैरेट सोने की कीमत जीएसटी समेत 60799 रुपये पर पहुंच गया है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
