home page

Gold Rate : लग गया पता, इस वजह से 1 लाख के पार गया सोना, आगे ये रहेंगे दाम

Gold Price Updates : सोने की कीमतों में एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतों में आज दूसरे दिन तेजी आई है। कई कारणों के चलते सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है। ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सोने की कीमतों (Sone ke Bhav) में ये उछाल क्यों आ रहा है तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि किस वजह से सोना 1 लाख के पार हो गया है।

 | 
Gold Rate : लग गया पता, इस वजह से 1 लाख के पार गया सोना, आगे ये रहेंगे दाम

HR Breaking News (Gold Rate) सोने की डिमांड का असर सोने की कीमतों पर पड़ता नजर आ रहा है। सोने के बढ़ते रेट हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। अब सोना एक लाख रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया है।

 

अब निवेशक सोने की कीमतों (Gold Price Updates) की आगे की चाल के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आप भी हाल फिलहाल में सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आगे सोने के दाम क्या रहने वाले हैं।

 

एमसीएक्स पर गोल्ड के भाव
 

इससे पहले एमसीएक्स पर गोल्ड (MCX Gold) 99500 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और थोड़ी ही देर में सोना के रेट में 1.12 प्रतिशत या फिर 1108 रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद इसके भाव (Sone ke Rate)100288 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि इससे पहले एमसीएक्स पर गोल्ड 98,392 रुपये पर बंद हुआ था। 

एमसीएक्स सिल्वर के प्राइस 
 

अगर बात करें सिल्वर के प्राइस की तो एमसीएक्स सिल्वर प्राइस (MCX Silver Price)में 565 रुपये या फिर 0.53 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई, जिसके बाद चांदी एमसीएक्स पर 106450 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है।

जबकि इससे पहले चांदी के भाव 1,05,885 रुपये पर बंद हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में इस समय में सोने का भाव (Gold price in international market)5 महीने के उच्चतम स्तर पर है। आज 13 जून को गोल्ड का रेट 3425 डॉलर के करीब था।

बुलियन मार्केट में गोल्ड के रेट


आंकड़ों के मुताबिक अब 24 कैरेट गोल्ड (Gold Price Updates) 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते दिन 10 ग्राम गोल्ड का रेट 97164 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

यानी देखा जाए तो कल के मुकाबले आज गोल्ड की कीमतों में 2000 रुपये से अधिक की तेजी आई है। जबकि चांदी का भाव 1,06,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है।


कितना महंगा हुआ सोना


देखा जाए तो सोने के भावों (Sone ke damm)में सिर्फ 74 दिनों में ही 10,000 रुपये की बढ़ौतरी हो गई है। जबकि इससे पहले इतने दिनों में गोल्ड की कीमतों में इतना इजाफा कभी नहीं हुआ था।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैश्विक स्तर पर तनाव कम नहीं होता है तो सोने की कीमतों में ये उछाल जारी रहेगा। इस समय में निवेशकों की तेजी से बदलते ग्लोबल मार्केट पर पास से निगाह बनी हुई है। 


क्यों आ रही सोने में तेजी


बता दें कि अभी इजरायल का ईरान पर अटैक  के चलते गोल्ड के रेट (Gold Rate)में इजाफे हो रहा है।, जिसके चलते अरब देशों में अब अस्थिरता की संभावना बढ़ गई। इसका आसर क्रूड ऑयल पर भी पड़ा है, जिससे इसका रेट 13 प्रतिशत बढ़ा है। मार्केट में इस उतार-चढ़ाव के चलते लोगों की रुझान सोने जैसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) की ओर बढ़ा है।