Gold Rate : धड़ाम से गिरे सोने के भाव, जानिए कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
HR Breaking News - (Gold Silver Rate)। मई की शुरुआत के साथ ही सोना खरीददारों को राहत मिली है। देश भर में इस समय में शादी के सीजन की धूम मची हुई है। बीते दिन अक्षय तृतीया पर भी बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई है। इस समय में सस्ते में सोना (Gold Silver Rate) खरीदना का ग्राहकों के पास सुनहरा मौका हो सकता है। अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड के क्या रेट चल रहे हैं।
सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट-
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के रेट (22 carat gold rates) 89890 रुपये प्रति दसग्राम दर्ज किए गए हैं। वहीं, 24 कैरेट गोल्ड के रेट 98030 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए हैं।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 22 कैरट सोना (22 carat gold rates) 2,050 रुपए सस्ता होकर 88,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।वहीं, अगर बात करें चांदी की तो मध्यप्रदेश में चांदी के रेट (Silver rates in MP) में 2000 रुपए की गिरावट आई है। आज चांदी 2000 रुपये सस्ती होकर 1,09,000 रुपए किलो रही।
इंदौर में सोना के भाव-
इंदौर में सोना के भाव (gold rate in indore)की बात करें तो आज 1 May 2025 को इंदौर में 24 कैरेट सोने के दाम 92,930 रुपये प्रति दस ग्राम रहे हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने के दाम आज 1 May 2025 को प्रति 10 ग्राम 88,500 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 92,930 पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं , 22 कैरेट सोने के दाम (22 carat gold price)1 May 2025 को प्रति 10 ग्राम 88,500 पर कारोबार कर रहे हैं।
कहां रही सबसे ज्यादा सोने- चांदी की डिमांड-
जबलपुर में सोना के भाव (gold rate in jabalpur) की बात करें तो जबलपुर में 1 मई को 24 कैरेट सोने के दाम 92,930 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोने के दाम (22 carat gold price) 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों लाइट वेट और फैंसी ज्वैलरी की मांग तेज रही। इसके साथ ही चांदी के गहनों की मांग काफी ज्यादा रही
