Gold Rate : सोने में आई गिरावट, जानिये आपके शहर में कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना
HR Breaking News - (Gold Price hike)। सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा चांदी की कीमतों में फिलहाल कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है। शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर इन दिनों रोक लगी हुई है। लेकिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (sone aur chandi ke rate) की खरीदारी अभी भी जारी है। अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से देशभर के सोना और चांदी के रेटों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आज इस रेट मिल रही है चांदी-
मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को चांदी की कीमत (Chandi ki kemat) 93,900 रुपये हो गई है। चांदी की ओपनिंग लाल रंग पर रही।
दिल्ली-मुंबई में सोने की कीमत-
मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट (22K Gold price) के बारे में बात करें तो ये 83,000 रुपये हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने के रेट (22K Gold price in Delhi) के बारे में बात करें तो ये 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 82,850 रुपये और 24 कैरेट सोना (22K Gold price in Mumbai) 90,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
जानिये आपके शहर में सोने के रेट-
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 83,000 रुपये 90,530 रुपये
चेन्नई 82,850 रुपये 90,380 रुपये
मुंबई 82,850 रुपये 90,650 रुपये
कोलकाता 82,850 रुपये 90,660 रुपये
जयपुर 82,980 रुपये 90,530 रुपये
नोएडा 82,985 रुपये 90,530 रुपये
गाजियाबाद 82,985 रुपये 90,525 रुपये
लखनऊ 82,985 रुपये 90,530 रुपये
बंगलुरु 82,850 रुपये 90,380 रुपये
पटना 82,845 रुपये 90,365 रुपये
इस हिसाब से तय होती है सोने की कीमत-
देश में सोने की कीमतों (sone ki kemat) में कई कारणों से बदलाव आता हहै। इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत (gold price update) में उतार-चढ़ाव को शामिल किया गया है। सोना सिर्फ निवेश का ही जरिया नहीं है, बल्कि ये हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासतौर पर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।
सोने की खरीदी करते समय इन बातों का रखें ध्यान-
सोने के गहने की खरीदी करते समय आपको सोने की क्वालिटी (quality of gold) को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने की गहने खरीदी करें, यही सोने की सरकारी गारंटी होता है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( BIS hallmark) हॉलमार्क का निर्धारण किया जाता है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, इसे देखकर और समझ कर ही आपको सोने की खरीदी करनी चाहिए।
