Gold Rate : सोने के दामों में तगड़ी गिरावट, इतने का रह गया 22, 24 कैरेट गोल्ड
Gold Rate Updates :सोने-चांदी की कीमतों में इस उतार- चढ़ाव के बाद आज सर्राफा बाजार में सोना खरीददारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। आज 6 जून को सोने के दामों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप भी हाल फिलहाल में सोना (Gold Rate Updates )खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं आज 22, 24 कैरेट गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (Gold Rate) जून का पहला हफ्ता बीतने के साथ ही सोना खरीददारो के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। कई दिनों की तेजी के बाद आज 6 जून को सोने की कीमतों में गिरावट आई है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (Sone Ki Kimat) में जोरदार उछाल आ सकता है।
ऐसे में अभी आपके लिए सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में 22, 24 कैरेट गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
सोने-चांदी के लेटेस्ट दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewelers Association) के मुताबिक आज 6 जून को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम में 805 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद ये घटकर 97,358 रुपये हो गई है। जबकि इससे पहले सोने की कीमत (Sone Ke Bhav) 98,163 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
इसके साथ ही बात करें चांदी की तो 1 किलो चांदी का भाव (Silver Rate) 65 कम हुआ है, जिसके बाद इसके भाव 1,04,610 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि इससे पहले चांदी का भाव 1,04,675 रुपये प्रति किलो था। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को 99,100 रुपये ऑल टाइम हाई बनाया था।
इन महानगरों में सोने के ताजा भाव
दिल्ली
24 कैरेट सोने की कीमत (Delhi Gold Price) 99,750 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 91,450 रुपये
मुंबई
24 कैरेट सोने की कीमत (Mumbai Gold Price) 99,600 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 91,300 रुपये
कोलकाता
24 कैरेट सोने की कीमत (kolkata Gold Price) 99,600 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 91,300 रुपये
चेन्नई
24 कैरेट सोने की कीमत (Chennai Gold Price) 99,600 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 91,300 रुपये
भोपाल
24 कैरेट सोने की कीमत 99,650 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 91,350 रुपये
अब तक कितने बढ़े सोने के रेट
जनवरी से अब तक सोना (Gold Latest Rate)21,196 महंगा हो चुका है। जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 21,196 रुपए बढ़ गया है, जिसके बाद इसका भाव (Gold Rate Updates) 97,358 रुपए पर पहुंच गया है।
इसके साथ ही चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 18,593 रुपए बढ़कर 1,04,610 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले बीते वर्ष सोना 2024 में 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
अभी कितने बढ़ेंगे सोने के भाव
एक्सपर्ट का कहना है कि अब तक इस साल सोना (Sone ke bhav)1 लाख 30 हजार तक जाने के आसार है। उनका कहना है कि इस समय में जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। जिसके चलते गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और इस वजह से ही गोल्ड की डिमांड (Gold Demand) बढ़ रही है।
इस हिसाब से इस साल सोना 1 लाख 3 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। हालांकि उम्मीद है कि आगे जियो पॉलिटिकल टेंशन कम हो सकती हैं। इससे चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ेगी और इससे इस साल चांदी 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।
गोल्ड खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जब भी गोल्ड (Gold Investment) खरीद रहे हैं तो हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। जब भी सोने में निवेश कर रहे हैं तो हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड (Certified Gold)में ही निवेश करें। बता दें कि सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID भी कहा जाता हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक AZ4524 कुछ इस तरह होता है।