Gold Rate : सोने के दामो में तेजी से आई गिरावट, जानिए आपके शहर में ताजा भाव
Gold Rate : अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आज फिर सोने के दामों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिससे सोना खरीदने वाले ग्राहकों को राहत मिली है। सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव के चलते अचानक सोने के दामों में कमी दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कि यूपी समेत किन स्थानों पर सोने चांदी के रेट क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (Gold Rate) सोने चांदी के दामों मे लगातार उतार-चढ़ाव दौर बना रहता है। पिछले कई दिनों से सर्राफा बाजार में सोने के दामों में जोरदार उछाल देखा जा रहा था। अब अचानक सोने के दामों में नरमी देखने को मिली है।
सोने की कीमतों में कमी आने से ग्राहकों के लिए अब सस्ता सोना खरीदने का मौका है। इस समय में सोने के रेट कम होने से सोने की खरीदारों पहले की अपेक्षा बढ़ गई है। हालांकि चांदी की कीमतों (Silver Rate) में कोई बदलाव नही हुआ है।
दिल्ली समेत इन शहरों में सोने के रेट
देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज यानी 25 जून को 22 कैरेट सोने का भाव 92 हजार 550 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने का भाव 100,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वहीं नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी और आगरा में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 99 हजार 550 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चांदी (Silver Rate Today)आज 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।
इस कारण सोने के दामों में हुआ बदलाव
एक्सपर्ट का मानना है कि इस सीजन में सोने के दामों में तेजी से बदलाव हुआ है। ट्रेड वॉर(Tread War)की वजह से लगातार सोने के भाव में उतार चढ़ाव होता रहता है।
घरेलू बाजारों में सोने के दाम गिरने के बाद सोना खरीदने वाले ग्राहकों को राहत मिली है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना खरीदारों की रौनक देखने को मिली है। इसी बीच ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव
आज उत्तरप्रदेश के सर्राफा बाजर में(Gold Rate in UP) 24 कैरेट गोल्ड का रेट 100,063 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 92,550 रुपये प्रति 10 चल रहा है। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 91 हजार 129 रुपये प्रति तोला है और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 99 हजार 399 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि चांदी आज 1 लाख 12 हजार रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।