home page

Gold Rate : सोने की कीमतों में गिरावट, दीवाली तक इतनी हो जाएगी 10 ग्राम की कीमत

Gold Price Today : सोने की कीमतों में जनवरी महीने से ही जबरदस्त देखने को मिल रही है। इस दौरान सोने ने एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई स्तर को टच किया। लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया। पिछले काफी दिनों से सोना महंगा होने के बाद अब गिरावट की राह पर चल पड़ा है। ऐसे में निवेशकों और सोना खरीदारों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या आने वाले दिनों में सोना सस्ता होगा या फिर महंगा? इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है चलिए जानते हैं - 

 | 
Gold Rate : सोने की कीमतों में गिरावट, दीवाली तक इतनी हो जाएगी 10 ग्राम की कीमत

HR Breaking New - (Gold Silver Price)। सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में साल दर साल बदलाव देखने को मिलता है। पिछले एक दश्क में सोने व चांदी के भाव पर नजर डालें तो साल 2025 में दोनों धातुओं ने रिकॉर्ड रिटर्न दिया है। जनवरी से लेकर जुलाई (2025) तक सोना लगभग 34 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

वहीं चांदी (Silver Rate) की बात करें तो इसमें भी जबरदस्त उछाल आया है। सोने में तेजी के बाद सावन लगने के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में गोल्ड निवेशकों और सोना खरीदारों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। 

आज यानी 18 जुलाई 2025 को 18 कैरेट सोने का भाव (18 carat gold price) 74,450 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 90,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 24 कैरेट सोने का दाम  (24 carat gold price) 99,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकी 16 जुलाई को इसकी कीमत 99,760 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Rate) की बात करें तो 1,13,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। 

पटना में सोने व चांदी का ताजा भाव

पटना के सर्राफा बाजार में भी सोने व चांदी (Sone Chandi ka Bhav) की में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी 17 जुलाई 2025 को 18 कैरेट सोने का भाव 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 101,249 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है बता दें कि सोने की यह कीमत GST के साथ है, जबकी बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोना 90,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 

मध्य प्रदेश में सोने का लेटेस्ट प्राइस - 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने के भाव (MP Gold Gold Rate) में आज गिरावट आई है। आज 24 कैरेट सोना 96,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 91,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बिक रहा है।  


जानिए 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का भाव

शहर 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 99,420 रुपये 91,140 रुपये 74,570 रुपये
मुंबई 99,760 रुपये 91,440 रुपये 74,820 रुपये
चेन्नई 99,270 रुपये 90,990 रुपये 74,450 रुपये
कोलकाता 99,270 रुपये 90,990 रुपये 74,450 रुपये
बेंगलुरु 99,760 रुपये 90,990 रुपये 74,450 रुपये
चंडीगढ़ 99,420 रुपये 91,140 रुपये 74,570 रुपये
आगरा 99,420 रुपये 91,140 रुपये 74,570 रुपये
हैदराबाद 99,270 रुपये 90,990 रुपये 74,450 रुपये
अहमदाबाद 99,320 रुपये 91,040 रुपये 74,490 रुपये
भोपाल 99,320 रुपये 91,040 रुपये 74,500 रुपये


दीवाली तक इतने रुपये हो जाएंगे के दाम - 

GJC के पूर्व चेयरमैन संयम मेहरा ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि जुलाई अंत तक सोने में $3285 तक की गिरावट आ सकती है। पिछले तीन महीनों में छोटे दुकानों की बिक्री 70 प्रतिश्त की कमी आई है। वहीं बड़े दुकानों की बिक्री की बात करें तो इसमें भी 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 6 महीनों में 277 टन सोने का इंपोर्ट हुआ है। Q2 में सोने के वॉल्यूम में 10 प्रतिशत की गिरावट दिख सकती है। पिछले 6 महीने में 677 टन सोने का इंपोर्ट हुआ। इस दौरान 18 कैरेट सोने की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगस्त महीने से एक बार फिर सोने के भाव (Sone Ka Bhav) में तेजी देखने को मिलेगी। दरअसल, आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोग शादी के मौके पर सोने की जमरक खरीदारी करते हैं और आगे त्यौहारों का सीजन भी शुरू होना है। जिसकी वजह से सोने की डिमांड बढ़ेगी और इसकी कीमतों (Gold Rate Hike) मे उछाल आएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि दीवाली तक सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है।