Gold Rate : 22,606 रुपये महंगा हो चुका सोना, इस साल इतने और बढ़ेंगे दाम
Gold Rate Updates : सोने-चांदी की कीमतों में इस उतार-चढ़ाव के बीच कई दिनों बाद सर्राफा बाजार से सोना खरीददारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अगर आप भी आज सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें कि आज 19 जून को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। भले ही सोने की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी सोना (Gold Prices)अभी 22,606 रुपये तक महंगा हो चुका है। आइए खबर में जानते हैं कि साल के अंत तक सोने के दाम कितने बढ़ सकते हैं।

HR Breaking News (Gold Rate) लगातार उछाल के बाद अब सोने-चांदी के दामों में भले ही गिरावट देखी जा रही है, लेकिन फिर भी सोना अब तक 22,606 रुपये महंगा हो चुका है।
जिस हिसाब से सोना महंगा हो रहा है, उसे देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि अभी आने वाले समय में सोने के दामों (Sone Ke damm) में ओर भी इजाफा हो सकता है। इसलिए अभी निवेशकों के पास सोने में निवेश करने का बंपर मौका है। आइए खबर में जानते हैं कि इस साल के एंड तक सोने के दाम और कितने बढ़ सकते हैं।
सोने-चांदी के फिर बदले रेट
आज आपके पास सोना (Gold Rates)खरीदने का सुनहरा मौका है, क्योंकि आज 19 जून को सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम धड़ाम हुए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने का दाम में 686 की गिरावट आई है, जिसके बाद ये घटकर 98,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं।
जबकि इससे पहले सोने के भाव (Sone Ka Bhav) 99,454 रुपये पर था। उस समय में सोना ऑल टाइम हाई पर था। बात करें चांदी की तो चांदी की कीमतों (Silver Prices) में 2,069 की गिरावट आई है।
जिसके बाद ये गिरकर 1,07,343 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। जबकि इससे पहले ये 1,09,412 रुपये पर बंद हुई थी। जबकि बीते दिनों चांदी 1,09,550 रुपये पर ओपन हुई थी। ये चांदी की कीमतों का ऑल टाइम हाई है।
इन महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत
दिल्ली
24 कैरेट सोने की कीमत (Delhi Gold Prices)1,01,210 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 92,800 रुपये
मुंबई
24 कैरेट सोने की कीमत (Mumbai Gold Prices)1,01,080 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 92,650 रुपये
कोलकाता
24 कैरेट सोने की कीमत (Kolkata Gold Rate)1,01,080 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 92,650 रुपये
चेन्नई
24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,080 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 92,650 रुपये
भोपाल
24 कैरेट सोने की कीमत (Bhopal Gold Rates)1,01,110 रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत 92,700 रुपये
अब तक कितना महंगा हुआ सोना
अगर जनवरी से अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक सोना (Sone Ke Rate)22,606 रुपये महंगा हो चुका है। अब तक सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 76,162 रुपए से 22,606 रुपए बढ़कर 98,768 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इसके साथ ही चांदी के भाव (Chandi ke Rate) भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 23,083 रुपए बढ़कर 1,09,100 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि बीते वर्ष यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
2025 के आखिर तक कितने होंगे सोने के दाम
एक्सपर्ट का कहना है कि इस वर्ष यानी 2025 के एंड तक सोना 1 लाख 3 हजार रुपये तक जाने के आसार है। उनका कहना है कि इस समय में जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। इजराइल और ईरान के बीच की जंग के चलते भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है।
इस वजह से गोल्ड की डिमांड तो बढ़ रही है, लेकिन डिमांड के साथ-साथ सोने की कीमतों (sone ki kimatein)में भी उछाल आ रहा है। इस वजह से सोना इस साल 1 लाख 3 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जाने के आसार है। वहीं चांदी (silver rate) इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जाने की संभावना है।