Gold Rate : सोने के दामों में आया भूचाल, 2013 के बाद आई सबसे बड़ी गिरावट, इतना टूट गया सोना और चांदी
Gold Rate : मंगलवार को ग्लोबल बुलियन मार्केट में एक बड़ी हलचल देखने को मिली, जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमत में लगभग इतने% की बड़ी गिरावट आई, जबकि चांदी में यह गिरावट और भी ज्यादा रही... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है सोने-चांदी के ताजा रेट क्या चल रहे है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Global Bullion Market) मंगलवार को ग्लोबल बुलियन मार्केट में एक बड़ी हलचल देखने को मिली, जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमत में लगभग 5% की बड़ी गिरावट आई, जबकि चांदी में यह गिरावट और भी ज्यादा रही, जो करीब 7% तक पहुंच गई, और एक समय तो यह 8% से भी अधिक हो गई थी। इस तीव्र बिकवाली के चलते, कॉमेक्स एक्सचेंज (COMEX Exchange) पर ट्रेडिंग के दौरान, सोने की कीमत गिरकर $4,143.50 प्रति औंस के स्तर पर आ गई और चांदी भी फिसलकर $47.93 तक पहुंच गई।
यह गिरावट निवेशकों की मुनाफावसूली (Profit Booking) और डॉलर (Dollar) की मजबूती के चलते आई. जानकारों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) में सकारात्मक संकेत और बॉन्ड यील्ड (Bond Yield) में तेजी से गोल्ड और सिल्वर की डिमांड पर असर पड़ा है. चांदी में ये 2021 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है. वहीं सोने में ये 2013 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई है.
कॉमेक्स गोल्ड में 2013 के बाद सबसे बड़ी गिरावट-
पैरामीटर कीमत (US$)
ओपन (Open) 4,371.00
डे हाई (Day High) 4,393.60
डे लो (Day Low) 4,093.00
पिछला बंद (Prev Close) 4,359.40
मौजूदा कीमत (Current Price) 4,143.50
गिरावट (Down) -215.90 (-4.95%)
सोना (Gold) लगभग $216 टूटकर करीब $4,143.50 पर पहुंच गया. यह 2013 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है. ट्रेडर्स का कहना है कि अगर फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ब्याज दरें नहीं घटाता है तो निकट भविष्य में और गिरावट संभव है.
चांदी में 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट
पैरामीटर कीमत (US$)
ओपन (Open) 51.37
डे हाई (Day High) 51.615
डे लो (Day Low) 47.12
पिछला बंद (Prev Close) 51.384
मौजूदा कीमत (Current Price) 47.935
गिरावट (Down) -3.449 (-6.71%)
कॉमेक्स सिल्वर (COMEX Silver) करीब $3.45 टूटकर $47.93 पर आ गई. यह 2021 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट रही. चांदी में तेज गिरावट के बाद ट्रेडर्स ने शॉर्ट टर्म सेलिंग (Short Term Selling) शुरू कर दी है.
क्यों गिरा ग्लोबल बुलियन मार्केट?
डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में उछाल आया.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में तेजी दर्ज हुई.
फेडरल रिजर्व की सख्त पॉलिसी की आशंका.
इन्वेस्टर्स ने गोल्ड और सिल्वर से निकाला पैसा.
जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी से सेफ हेवन डिमांड घटी.
क्या कह रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट्स?
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा गिरावट मुनाफावसूली की वजह से है. आने वाले दिनों में बाजार में थोड़ी स्थिरता आ सकती है. हालांकि, डॉलर की स्थिति और फेड पॉलिसी पर सबकी नजरें हैं. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि गोल्ड में $4,000 का लेवल एक मजबूत सपोर्ट है. अगर यह टूटता है तो और तेज गिरावट संभव है.
Conclusion-
गोल्ड और सिल्वर (gold and silver) की मौजूदा गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है. बाजार फिलहाल डर के मोड में है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये एक अस्थायी गिरावट है और लंबी अवधि में बुलियन मार्केट (bullion market) में दोबारा मजबूती आ सकती है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. गोल्ड की कीमत क्यों गिरती है?
जब डॉलर मजबूत होता है तो गोल्ड कमजोर होता है.
2. क्या अभी गोल्ड खरीदना सही रहेगा?
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है.
3. सिल्वर में इतनी गिरावट क्यों आई?
मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती से दबाव बढ़ा.
4. क्या भारत में भी असर दिखेगा?
हां, इंटरनेशनल कीमतों का असर भारत पर पड़ता है.
5. क्या गोल्ड सुरक्षित निवेश है?
हां, लंबे समय में यह भरोसेमंद विकल्प है.
