home page

Gold rate : इस सप्ताह 1 हजार से ज्यादा बढ़े सोने के दाम, जाने 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Weekly Gold Price :सोने के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने (Gold rate update) को मिल रहा है। इस सप्ताह सोने के दामों में जबरदस्त ईजाफा हुआ है। मार्च महीने की शुरुआत से ही सोने के दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इस हफ्ते सोने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी करते हुए 1 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। जाने आपके शहर में एक सप्ताह में कितने बढ़े सोने के दाम। 
 | 
Gold rate : इस सप्ताह 1 हजार से ज्यादा बढ़े सोने के दाम, जाने 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

HR Breaking News (Today Gold Price)। भारतीय बाजार में सोने और चांदी (gold and silver rate) के दाम हर रोज तय होते है। इस साल की शुरुआत से ही सोने के दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। पिछले दो महीनों में सोने के दामों में करीब 10 हजार रुपये (Gold price in last two months) की बढ़ौतरी हो चुकी है। भारतीय बाजार में त्योहारी और शादी का सीजन समाप्त होने के बाद भी सोने के दामों (Gold demand) में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। मार्च के महीने में सोने के दामों में और अधिक उछाल आ सकता है। 

 

 


इन कारणों से बढ़ रहे सोने के दाम


भारतीय बाजार में इस महीने की शुरुआत से ही सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। होली के त्योहार से पहले एक बार भी सोने के मांग लगातार बढ़ रही है। अमेरिका की टैक्स नीतियों (New Tax regime) में संभावित बदलाव और महपूर्ण आर्थिक आंकड़े, जैसे रोजगार दर और बेरोजगारी दर, बाजार में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं। इस वजह से निवेशकों (gold investment) की मांग में बढ़ौतरी हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में तेजी होने के कारण सोने  के दाम लगातार बढ़ रहे है। 

एक सप्ताह में 1090 रुपये बढ़े सोने के रेट


भारतीय बाजार में इस सप्ताह 24 कैरेट सोने (24 carret gold) के दामों में 1090 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ौतरी हुई है। वहीं, 22 कैरेट सोने (22 carret gold) के दामों में 1000 रुपये की बढ़ौतरी हुई है। इस साल में सोने के दामों में एक सप्ताह में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी हुई है। मार्च महीने में सोने के दामों में और अधिक ईजाफा हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस महीने में सोने के दाम 90 हजार रुपये के आंकड़े को छू सकते है। 
 

देश के प्रमुख शहरों में ये है सोने के रेट


नई दिल्ली और मुंबई में सोने के रेट


दिल्ली (Gold Price in delhi) में 24 कैरेट सोने की कीमत 87860 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 80550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई (Gold Price in Mumbai) ने 24 कैरेट सोने के 87,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोने के रेट 80,400 रुपये प्रति दस ग्राम है। 
 

कोलकाता और चेन्नई में सोने के रेट


आज चेन्नई और कोलकाता (Gold Price in mumbai) में 22 कैरेट सोने की कीमत 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 87710 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव


आज जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh) शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 87860 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 80550 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


हैदराबाद में भाव


हैदराबाद (Gold Price in Hydrabad) में 22 कैरेट सोने की कीमत 80400 पये ति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 87710 पये ति 10 ग्राम है।

भोपाल और अहमदाबाद में भाव


अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 80450 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 87760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

चांदी का भाव


दूसरी कीमती धातु चांदी (Today silver Price) भी पिछले एक सप्ताह में 2100 रुपये महंगी हुई है। 9 मार्च को चांदी की कीमत 99100 पये ति किलोग्राम पर है। 8 मार्च को इंदौर के सराफा बाजार में चांदी में 100 पये ति किलोग्राम की गिरावट आई। 


इसके बाद चांदी का औसत भाव 97900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। शुवार, 7 मार्च को दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एशियाई बाजार में चांदी वायदा 0.17 प्रतिशत गिरकर 33.28 डॉलर प्रति औंसऔं रहा।