home page

Gold Rate : सोने में तगड़ी तेजी, 1400 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price : मई माह में सोने की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अगर आप भी इस  शादी-ब्याह के सीजन में धूम धड़ाके के बीच सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 1 जून को भी सर्राफा बाजार में सोने के दामों (Gold Silver Price )में तेजी आई है। अब तक सोना 1400 रुपये महंगा हो गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
 | 
Gold Rate : सोने में तगड़ी तेजी, 1400 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

HR Breaking News (Gold Rate) जून माह की शुरुआत ही सोने की कीमतों में तेजी के साथ हुअई है। हालांकि मई का महीना सोने-चांदी के खरीदारों के लिए बेहद खास रहा है। मई के महीने में सोने की कीमतों में तेजी के चलते रेट एक लाख रुपये के पास पहुंच गए थे। 

 

 

लेकिन महीने के आखिरी हफ्ते में कीमतों पर  नरमी आने लगी थी, लेकिन आज 1 जून को एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी आई है। आइए जानते हैं आज सर्राफा बाजार में सोने के रेट (Gold Rate Updates) क्या चल रहे हैं।

 

 

जानें मई माह में सोने के भाव
 

मई माह के सोने के रेट (gold rate in may month) पर गौर करें तो 1 मई को 24 कैरेट सोने के भाव 94600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थो, उसके बाद 3 मई को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई, जिसमे बाद सोने की कीमतें स्थिर हो गई।

 

उसके बाद 6 मई को एक बार फिर अचानक सोने की कीमतों (Sone ke Rate) में तेजी आई और भाव 97300 रुपए पर पहुंच गए।यानी की मई माह में सोने के भाव 98300 रुपए पर कारोबार कर रहा था, लेकिन 9 मई को  एक बार फिर सोने की कीमतों में 1000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई । 

 

मई माह में कैसी रही सोने की चाल
 

उसके बाद 12 मई को कीमत (Sone ke Bhav) में एक बार फिर गिरावट आई, जिसके बाद इसके भाव  95700 पर पहुंच गए और 15 मई को सोने के भाव 92500 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद 16 मई को सोने की कीमतों में फिर उछाल आया है, जिसके बाद इसके दाम बढ़कर 94200 हो गए। 

17 मई को फिर सोने की कीमतों में गिरावट आई और 18 मई को सोने की कीमतों (Gold Rate Updates) में  थोड़ी बढ़त आई। 21 मई को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई और दाम 96200 रुपए हो गए। उसके बाद सोने की कीमत 26 मई से 1 जून तक 96000 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहे।

जानिए मई माह में चांदी का हाल
 

अगर बात करें चांदी (silver rates) की तो बीते महीने 1 मई को चांदी के रेट 96000 प्रति किलो पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि शुरुआती दिनों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन मई के बीच में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। उसके बाद 23 मई को चांदी के रेट (Silver Latest Price) में उछाल आया।

इसके बाद इसके रेट बढ़कर 98000 रुपए प्रति किलो हो गया और 24 मई को चांदी के भाव 100000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। उसके बाद 26 मई को चांदी की कीमत वापस 98000 रुपए पर आ गई। कुल मिलाकर मई माह में चांदी के भाव में 2000 रुपए प्रति किलो की बढ़ौतरी हुई है।


  
एक तोला सोने का ताजा भाव
 

आज 1 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price)96000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है। अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसे जोड़ने के बाद सोने के भाव 98880 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर 22 कैरेट सोने का भाव 89250 पर कारोबार कर रहा है और 18 कैरेट सोना 73000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

चांदी के ताजा रेट
 

अगर सोने के अलावा बात करें चांदी की तो आज चांदी की कीमत (Silver Price)98000 प्रति किलो पर चल रही है। अगर  जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसे जोड़ने पर चांदी के रेट 100940 हो जाती है। वहीं, अगर आप हॉलमार्क वाली चांदी खरीदते हैं तो हॉलमार्क वाले चांदी के गहनें (hallmarked silver jewellery) 96 रुपए प्रति ग्राम बिक रहे हैं।

जानिए क्या है पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट
 

एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरेट पुराने सोने के गहनों के एक्सचेंज रेट (gold jewelry exchange rates)86750 पर चल रहे हैं। वहीं, 18 कैरेट सोने के पुराने गहनों के भाव 70500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर एक्सचेंज हो रहे हैं। चांदी में हॉलमार्क गहनों का एक्सचेंज रेट (Exchange rate of hallmark jewellery) 93 रुपए प्रति ग्राम पर चल रहा है और अगर आप बिना हॉलमार्क वाले गहनें खरीदते हैं तो पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट 91 रुपए प्रति ग्राम पर चल रहे हैं।