home page

Gold Rate : बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे सोने के भाव, 5400 रुपये का बंपर उछाल

gold prices : सोने की कीमतों ने बीतें कई दिनों से बाजार में हलचल मचा रखी है। इस वर्ष की शुरूआत से ही सोने के भाव में लगातार उतार-चढाव जारी है। अबकी बार सोने के भाव ने हाई लेवल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आज 3 अप्रैल के दिन भी सोने की कीमतों ने बुलेट की रफ्तार पकड रखी है।  
 | 
Gold Rate : बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे सोने के भाव, 5400 रुपये का बंपर उछाल

HR Breaking News : (Gold Rate Hike) सोने की बढ़ती कीमतों को देख हर कोई पैर पीछे करने लगा है। इस साल सोने ने हाई लेवल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सोने की खरीदारी करते वक्त हमें इसके ताजा भाव के बारे में जान लेना चाहिए।


आज नवरात्रि के पांचवे दिन सराफा बाजार में सोने के दाम में तेजी आई है। सोने के दाम में कल 2 अप्रैल को कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। 2 अप्रैल से पहले लगातार कई दिनों से सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही थी। 


वहीं, चांदी का दाम में आज गिरावट आई है। अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आइए खबर में जानते है 24 कैरेट सोने के ताजा भाव।


24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने की इतनी है कीमत

आज वीरवार को 24 कैरेट (Aaj Sone Ka Bhav) सोने का दाम 540 रुपये की उछाल के साथ 93,530 रुपये पर है। इसके अलावा 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम का रेट 5400 रुपये उछलकर 9,35,300 रुपये पर है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम में सराफा बाजार में चौथे नवरात्रि पर 92,990 रुपये पर था और इससे पहले 1 अप्रैल को 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम का रेट 9,20,600 रुपये पर था।

आज 22 कैरेट सोने की कीमत


आज 3 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का दाम (gold price) 500 रुपये (22K Sone Ka Bhav) उछलकर 85,750 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम का रेट 5000 रुपये चढ़कर 8,57,500 रुपये पर है। 


2 अप्रैल को सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था और ऐसे में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत 85,240 रुपये पर थी।

आज 18 कैरेट सोने का भाव 


18 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत आज 410 रुपये उछलकर 70,160 रुपये पर है। इसके अलावा 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड का दाम 4100 रुपये चढ़कर 7,01,600 रुपये पर है।


सराफा बाजार में अलग-अलग शहरों में आज सोने के रेट

18 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम आज लखनऊ और दिल्ली में 7016 रुपये पर है। वहीं, पटना और अहमदाबाद में भी 7008 रुपये पर है। इससे पहले सराफा बाजार में कोई चेंज नहीं हुआ था।


लखनऊ में आज 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम आज 8575 रुपये पर है। जयपुर, दिल्ली में भी 8525 रुपये पर ही है। मुबंई, पुणे और कोलकाता में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम की कीमत 8560 रुपये पर है। जयपुर, दिल्ली में भी 9353 रुपये पर 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम का रेट है। अहमदाबाद में आज 9343 रुपये पर है।


मुबंई, पुणे और कोलकाता में 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम की कीमत 9338 रुपये पर है। लखनऊ में आज 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम आज 9353 रुपये पर है।

आज चांदी का दाम है इतना 


आज 3 अप्रैल को चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में गिरावट आई है। वहीं, 2 अप्रैल को चांदी के दाम में बदलाव नहीं हुआ था। 
सराफा बाजार में 10 ग्राम चांदी का रेट 1030 रुपये पर है। इसके अलावा 100 ग्राम चांदी की कीमत 10,300 रुपये पर है और 1 किलोग्राम चांदी का भाव 1,03,000 रुपये पर है।

ग्लोबल मार्केट में कुछ तरह चमका सोना


आज कॉमेक्स पर -0.42% गिरकर 10 बजकर 28 मिनट पर गोल्ड रेट 3,153.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान (Reciprocal tariff announced) कर दिया है। इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर की संभावनाएं बढ़ गई है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं।