Gold Rate : सोने में 5030 रुपये की तेजी, चांदी 34,368 रुपये महंगी, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सोने-चांदी में हो रही बढ़ौतरी ने सभी के होश उड़ा दिये हैं। दोनों कीमती धातुओं के रेट हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। सोने में 5 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा की तेजी आई है तो वहीं चांदी 34 हजार से अधिक महंगी हुई है। अगर आप सोने व चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो सोने व चांदी का लेटेस्ट प्राइस (Gold- Price Rate) जरूर चेक कर लें। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Gold Silver Rate 14 Jan, 2026)। देशभर में सोने व चांदी के रेट रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बीते काफी दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जनवरी 2025 में 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम मिलने वाला सोना (Gold Rate) 1 लाख 35 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। वहीं, 90 हजार रुपये प्रति किलो मिलने वाली चांदी (Silver rate) 2 लाख 70 हजार रुपये के पार जा पहुंचा है। आज भी सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आई है।
34,368 रुपये महंगी हुई चांदी -
सर्राफा बाजारों में आज 14 जनवरी को भी चांदी के भाव (Sone Ka Rate) में भारी उछाल है। जबकि, सोने में भी बंपर तेजी आई है। आज चांदी एक झटके में 14,143 रुपये प्रति किलोग्राम उछाली है तो वहीं, सोना 1868 रुपये महंगा हुआ है। इस उछाल के साथ ही चांदी केवल 3 दिन में ही 34,368 रुपये महंगी हो चुकी है और सोना 5030 चढ़ा है। जबकि, इस नए साल के महज 14 दिनों में 46,755 रुपये उछल चुकी है। जबकि, सोना (Gold Rate Hike) 8,957 रुपये महंगा हुआ है।
GST के साथ सोने-चांदी का रेट -
आज 14 जनवरी को चांदी की कीमत बिना जीएसटी 2,77,175 रुपये प्रति किलो हो गई है। जीएसटी समेत चांदी का भाव (Silver GST Rate) अब 2,85,490 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है। जबकि, 24 कैरेट सोना GST के साथ 1,46,416 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बिना जीएसटी आज सोने के भाव (Gold GST Rate) 1,42,152 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले।
चांदी बिना जीएसटी (Silver GST Rate) मंगलवार को 2,63,032 रुपये पर क्लोज हुई है। इसी तरह सोना बिना जीएसटी (Gold GST) 1,40,284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। बिना GST सोना और चांदी दोनों ऑल टाइम हाई पर हैं।
यह रेट IBJA द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए (IBJA Gold Rate) दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर 12 बजे वाला है।
कैरेट के हिसाब से गोल्ड के भाव
आज 14 जनवरी को 23 कैरेट सोना 1861 रुपये महंगा होकर 1,41,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। GST संग इसकी कीमत अब 1,45,830 रुपये हो गई है। अभी इसमें GST और मेकिंग चार्ज एड नहीं किया गया है।
22 कैरेट सोने की कीमत -
22 कैरेट गोल्ड (22 Carat Gold Rate) 1711 रुपये महंगा होकर 1,30,211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी संग यह 134117 रुपये है।
18 कैरेट सोने का ताजा कीमत -
18 कैरेट गोल्ड (18 Carat Gold Rate) में 1401 रुपये की तेजी है। आज यह 1,06,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 1,09,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
14 कैरेट सोने का भाव -
14 कैरेट गोल्ड का रेट (14 Carat Gold Rate) भी 1093 रुपये महंगा हुआ है। आज यह 85,653 रुपये पर खुला और जीएसटी समेत यह 85,653 रुपये पर है।
इस वजह से महंगा हो रहा सोना -
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने, ग्रीनलैंड को लेने की उनकी नई धमकियों और ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शनों से वहां की इस्लामी सरकार गिर सकती है। ये ऐसे कारण हैं, जिनसे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, चांदी सोलर पैनल (solar panels), इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स में जरूरी है। इन सेक्टर्स के तेजी से बढ़ने से चांदी की मांग में भारी इजाफा हुआ है।
