Gold Rate Hike : रॉकेट बने सोने के भाव, चांदी भी 1 लाख 4 हजार के पार, जानिये 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा भाव
HR Breaking News : (Gold Rate Today) साल 2025 की शुरूआत से ही सोने की कीमतें लगातार सातवें आसमान को टच कर रही है। दिन-प्रतिदिन सोने के दाम हाई लेवल के रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहे है। हर रोज बढ़ते दामों को देख आम आदमी सोने की खरीदारी करने में पैर पीछे करने लगा है। ऐसे में आज 2 अप्रैल, बुधवार के दिन भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है।
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखा गया है। MCX पर सोने का भाव करीब 200 रुपए की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। यह रिकॉर्ड हाई के करीब है। हालांकि, कल की रिकॉर्ड हाई के बाद कीमतों में नरमी दर्ज की जा रही है, जोकि 91400 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था। विदेशी बाजारों में भी आज सोने की रफ्तार में तेजी है।
2 अप्रैल के दिन सोने और चांदी के रेट
MCX पर सोने का रेट बुधवार को बढ़ गया है। सोने (sone ka bhav) का जून वायदा करीब 200 रुपए की बढ़त के साथ 91100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसका ऑल टाइम हाई लेवल 91400 रुपए प्रति 10 ग्राम है। सोने की कीमतों में लगातार तेजी है।
बीते फाइनेंशियल ईयर यानी FY25 में सोने का भाव 33% से ज्यादा रहा। विदेशी बाजारों में जनवरी से मार्च तक सोने का भाव करीब 19% बढ़ चुका है।
चांदी की कीमतों (silver prices) में तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर चांदी की मई कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 415 रुपए की बढ़त के साथ कारोबार कर रही, जोकि 99875 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। इसका ऑल टाइम हाई 104075 रुपए प्रति किलोग्राम है।
गोल्ड और सिल्वर पर शॉर्ट टर्म आउटलुक
HDFC सिक्योरिटीज के करेंसी और कमोडिटी प्रोडक्ट हेड ने सोने और चांदी पर शॉर्ट टर्म स्ट्रैटेजी दी है। इसके तहत उन्होंने सोने के जून वायदा के लिए 92625 रुपए प्रति 10 ग्राम का टारगेट दिया है, जिसे 90180 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है।
वहीं, चांदी की मई सीरीज को 99020 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की सलाह है, जिस पर 103780 रुपए का टारगेट दिया है।
विदेशी बाजारों में सोने की चमक
घरेलू बाजारों की तरह विदेशी मार्केट में भी सोने की कीमतों (Gold prices in foreign market) में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 3153 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रहा, जोकि ऑल टाइम हाई लेवल है। चांदी की कीमत भी आधे फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 34.54 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है।
