home page

Gold Rate : एक महीने में कितने बढ़ गए सोने के रेट, जानिए कब तक हो जाएगा 85 हजार के पार

Gold Rate :  गोल्ड की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर जनवरी में, जब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना 6 फीसदी से अधिक उछला. इससे पहले, मार्च 2024 में गोल्ड की कीमतों में 8 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ था. ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर कब तो सोना 85 हजार के पार पहुंचेगा-

 | 
Gold Rate : एक महीने में कितने बढ़ गए सोने के रेट, जानिए कब तक हो जाएगा 85 हजार के पार

HR Breaking News, Digital Desk- (Gold Rate) गोल्ड की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर जनवरी में, जब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना 6 फीसदी से अधिक उछला. यह पिछले 11 महीनों में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा वृद्धि है. 

इससे पहले, मार्च 2024 में गोल्ड की कीमतों में 8 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ था. जानकारों का मानना है कि ट्रंप टैरिफ थ्रेट के कारण वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है, जिसके चलते निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. (Today gold price)

वहीं दूसरी ओर फेड की ओर से अभी कोई रेट का ऐलान होने वाला नहीं है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे सकता है. जानकारों का अनुमान है के अक्षय तृतीया तक देश में गोल्ड की कीमतें 85 हजार रुपए के पार जा सकता है.

11 महीनों में सबसे बड़ी तेजी-

जनवरी के महीने में गोल्ड की कीमत में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर 2024 को गोल्ड के दाम 77,456 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिले थे. 31 जनवरी को कीमतें 82,233 रुपए पर पहुंच गई हैं. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में 4,777 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है. (sone ke taaza rate)

गोल्ड की कीमतों में हाल ही में 6.16 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो जनवरी में रिकॉर्ड किया गया. यह वृद्धि मार्च 2024 के बाद की सबसे बड़ी वृद्धि है, जब सोने की कीमतों में 8 फीसदी का इजाफा हुआ था. निवेशकों के लिए यह मौजूदा समय में सोने का एक आकर्षक विकल्प बनाता है. इस बढ़ती कीमतों के चलते बाजार में गोल्ड की मांग बढ़ने की संभावना है.

क्यों आ रही है तेजी-

गोल्ड की कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण ट्रंप टैरिफ का खौफ है. जिसकी वजह से मार्केट में अनिश्चितत देखने को देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में निवेशक गोल्ड यानी सेफ हैवन की ओर मूव कर रहे हैं. दूसरी ओर फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने पर रोक लगा दी है.

निवेशकों ने हाल ही में सरकारी बयानों के बाद गोल्ड की ओर आकर्षित होना शुरू किया है, क्योंकि रेट कट का कोई इरादा नहीं है. इसके साथ ही, दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों की गोल्ड खरीदारी में बढ़ोत्तरी भी मुख्य कारण है. इस बढ़ते खरीदारी के कारण, गोल्ड की कीमतों में भी इजाफे की संभावना बन रही है. ये सभी कारक मिलकर गोल्ड मार्केट (gold market) में सकारात्मक माहौल बना रहे हैं.

85 हजार रुपए के पार जाएगा गोल्ड-

जानकारों का मानना है कि गोल्ड की कीमतों (sone ke daam) में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे 1 फरवरी को गोल्ड की कीमतें 83,360 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थीं. उसके बाद उसमें करीब 1,000 रुपए तक की गिरावट आ चुकी थी. सोमवार यानी 3 फरवरी को गोल्ड की कीमतों में इजाफा (gold rice increased) देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो गोल्ड के दाम में 2000 रुपए तक का और इजाफा देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि सोने के दाम 85 हजार रुपए तक पहुंच सकता है. ये आंकड़ा अगले दो महीने यानी अक्षय तृतीया तक पहुंच सकता है.

अगले दो महीने का करें इंतजार-

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी (HDFC Securities Commodities) करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि गोल्ड की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. उनका मानना है कि इस वृद्धि का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे कारक होंगे, जबकि घरेलू कारण कम महत्व के हैं. विशेष रूप से, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णयों का गोल्ड पर खासा प्रभाव पड़ेगा. गुप्ता ने बताया कि फेडरल रिजर्व (federal reserve) ने जून में ब्याज दरों में वृद्धि का इशारा दिया है, लेकिन इसके साथ ही दिसंबर में संभावित दर कटौती भी होगी. कुल मिलाकर, फेड द्वारा दो बार दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की उम्मीद है, जो गोल्ड की कीमतों को मजबूती प्रदान करेगा.

गोल्ड के मौजूदा दाम-

मौजूदा समय में गोल्ड की कीमतों (gold price) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 82,865 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गई थी. एक दिन पहले सोना 82,304 रुपए पर बंद हुआ था. वैसे बीते एक हफ्ते में गोल्ड की कीमतों में 2,144 रुपए प्रति दस ग्राम तक की तेजी देखने को मिल चुकी है.