Gold Rate Today : सोने की कीमतों ने तोड़ा एक और नया रिकॉर्ड़, चेक करे आज के ताजा भाव
HR Breaking News - (Gold Price) बीते कई दिनों से सोने के भाव में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को देख निवेशकों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से सोने का रेट हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। आज 8 अक्टूबर के दिन भी सोने की नई कीमतों को लेकर नया अपडेट करने आया है। बताया जा रहा है कि आज 24 कैरेट सोने के ताजा भाव ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 122231 रुपये के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं दूसरी ओर MCX में 1 किलो चांदी की कीमत में 1667 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होने के बाद अभी 147,449 रुपये चल रही है।
मुख्य शहरों में सोने के भाव-
पटना – 122,220 रुपये (सोने की कीमत), 147,340 रुपये (चांदी की कीमत)
जयपुर – 122,270 रुपये (सोने की कीमत), 147,400 रुपये (चांदी की कीमत)
कानपुर – 122,350 रुपये (सोने की कीमत),147460 रुपये (चांदी की कीमत)
लखनऊ – 122,350 रुपये (सोने की कीमत),147,460 रुपये (चांदी की कीमत)
भोपाल – 122,450 रुपये (सोने की कीमत), 147,580 रुपये (चांदी की कीमत)
इंदौर – 122,450 रुपये (सोने की कीमत), 147,580 रुपये (चांदी की कीमत)
चंडीगढ़ – 122,320 रुपये (सोने की कीमत), 147,420 रुपये (चांदी की कीमत)
रायपुर – 122,270 रुपये (सोने की कीमत), 147,360 रुपये (चांदी की कीमत)
विश्लेषकों का क्या कहना...
बाजार विश्लेषकों (market analysts) का कहना है कि अमेरिकी सरकार के मौजूदा बंद (US government shutdown) ने आवश्यक संघीय कार्यक्रमों को प्रभावित किया है और सितंबर की रोजगार रिपोर्ट सहित महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के जारी होने में देरी की है। आधिकारिक अमेरिकी आर्थिक संकेतकों की कमी और इस साल फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में दो बार कटौती (Federal Reserve interest rate cuts) की बढ़ती आशंका ने सोने की अपील को बढ़ा दिया है।
हालिया आंकड़ों से ये भी संकेत मिलता है कि केंद्रीय बैंकों ने अगस्त में सोने की खरीदारी (Banks bought gold in August) फिर से शुरू कर दी है और इस अवधि में वैश्विक भंडार में 15 टन का इजाफा देखा गया है।
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा जारी किए गए आंकड़ो से पता चलता है कि सितंबर के अंत तक उसका स्वर्ण भंडार 74.06 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस तक पहुंच गया, जो पिछले महीने के 74.02 मिलियन औंस से बढ़कर, लगातार ग्यारहवें महीने सोने की खरीदारी का संकेत देता है।
