Gold Silver Price : ग्राहकों की हुई मौज, सोने चांदी की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिये लेटेस्ट रेट
Gold Silver Rate : पिछले कुछ समय से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही थी। सोने-चांदी की बढ़ती डिमांड का असर इनकी कीमतों पर भी देखने को मिल रहा था, लेकिन अब दो दिन से सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से राहत मिली हुई है। अगर आप भी इन दिनों सोने-चांदी (Sone Chandi ka Taja bhav) में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 17 फरवरी को सोने-चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी गई है।
HR Breaking News - (Gold Rate)। देशभर में हर दिन सोने-चांदी के रेट अपडेट किए जाते हैं। फरवरी माह में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब पिछले दो दिन से खासकर 15 और 16 फरवरी को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। हालांकि आज 17 फरवरी को सोने-चांदी (Gold latest Price) की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनकी कीमतें (Sone Chandi ka bhav) और भी बढ़ सकती हैं, इसलिए अभी आपके पास सोने में निवेश करने का सुनहरा मौका है।
इतना हो गया एक तोला सोने का रेट-
सोने की कीमतों (Gold-Silver Price, 17 february) में कई दिनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कई दिनों के इस उतार-चढ़ाव के बाद आज 17 फरवरी को इनकी कीमतों में कोई हलचल नहीं हुई है। आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव सर्राफा बाजार में स्थिर बने हुए हैं। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 79,040 रुपये (Aaj ka sona chandi ka bhav) तय की गई है। वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज 24 सोना प्रति 10 ग्राम गोल्ड रुपये के 86,210 रुपये भाव से बेचा जा रहा है।
एक किलो चांदी के भाव-
सोने के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमतों (Sone Chandi ka Taja Rate) में भी चमक देखी जा रही थी, लेकिन अब इनकी कीमतों पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है, क्योंकि पिछले दो दिन से इनकी कीमतों में गिरावट दिखी जा रही थी और आज 17 फरवरी को इनकी कीमतों (silver ke latest Rate) में स्थिरता बनी हुई है। आज 17 फरवरी को सर्राफा बाजार में प्रति किलो चांदी 1,08,000 रुपये के भाव बेची जा रही है।
सोना खरीदते समय गौर करें ये बातें
किसी खास मौके पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए आप जब भी सोना खरीद रहे हैं तो सोना खरीदते समय क्वालिटी का जरूर ध्यान रखें। आप जब भी सोने के गहने खरीद रहे हैं तो हॉलमार्क (Hallmark kya hai) के बारे में जानकर ही सोन में निवेश करें ताकि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार न हो जाएं।
हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और सभी कैरेट के हॉल मार्क (Gold Hallmark) अंक अलग-अलग होते हैं, जिनके बारे में आपको भली-भांति समझ लेना चाहिए।
इस तरह से करें सोने की शुद्धता की जांच-
हॉलमार्क से आप सोने की शुद्धता (how to check Gold Purity) की जांच कर सकते हैं। 24 कैरेट गोल्ड सबसे प्योर गोल्ड होता है, इस गोल्ड में किसी भी धांतु की मिलावट नहीं होती है और मिलावट न होने की वजह से वो कमजोर होता है। इसलिए 24 कैरेट गोल्ड के आभूषण नहीं बनाए जा सकते।
जेवराती गहनों के लिए तो ज्यादातर 22 कैरेट सोने (22 carat gold Hallmark) की उपयोग किया जाता है, 22 कैरेट गोल्ड 91 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। वहीं,18 कैरेट सोने (18 carat gold) में महज 75 प्रतिशत सोना ही होता है। 18 कैरेट गोल्ड में 25 प्रतिशत अन्य धातुएं मिक्स होती हैं,जो इसे टिकाऊ बनाती हैं। ये गोल्ड हल्के गहने बनाने में काम आता है।
इन प्रमुख शहरों में गोल्ड के ताजा रेट -
शहर का नाम 24 कैरेट 22 कैरेट
दिल्ली में सोने का भाव 86,210 79,040
मुंबई में सोने का भाव 86,080 78,910
चेन्नई में सोने का भाव 86,495 79,210
कोलकाता में सोने का भाव 87,010 79,905
बेंगलुरु में सोने का भाव 86,075 78,910
हैदराबाद में सोने का भाव 86,060 78,910
जयपुर में सोने का भाव 86,215 79,045
लखनऊ में सोने का भाव 86,210 79,045
चंडीगढ़ में सोने का भाव 86,210 79,045
अहमदाबाद में सोने का भाव 86,115 78,945
नोट : सोने के भाव रुपये प्रति 10 ग्राम में हैं
