Gold Silver Price : सोने में आई जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिये कहां तक पहुंचा रेट
gold silver latest price - लगातार पिछले कई दिनों से सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज भी सोने के दाम सातवें आसमान पर हैं। अगर आप सोने-चांदी (Gold Silver Price) के गहने खरीदने के लिए मार्केट जा रहे हैं तो आज के ताजा रेट जरूर चेक कर लें।
HR Breaking News (ब्यूरो)। गोल्ड में लगातार जारी रैली के बाद शुक्रवार को गोल्ड ने 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर एक नया रेकॉर्ड बना लिया। US फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के स्टेटमेंट के बाद लगातार तेजी के नए रेकॉर्ड बना रहा गोल्ड शुक्रवार को प्रति दस ग्राम 999 गोल्ड का भाव 68150 रुपये पर पहुंच गया। वामन हरी पेठे जूलर्स के पार्टनर आशीष पेठे ने इस तेजी के बाबत कहा, ‘कस्टमर्स खरीदी के लिए रुके हुए हैं और भाव नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन US में इन्फलेशन डेटा को देखते हुए इंटरेस्ट रेट में कटौती के चांस पुख्ता होने से गोल्ड में तेजी जारी है। गुडी पाडवा और नवरात्र में पता चलेगा कि आगे सीजन कैसी जाएगा।’ पेठे ने बताया कि कोरोना के बाद यह बदलाव जरूर आया है कि भाव तेज होने पर लोग बेचने के लिए नहीं आते और जरूरत की खरीद भी जारी रखते हैं।
Axis Bank ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, कस्टमर की सेफ्टी के लिए बैंक ने उठाया ये कदम
‘चीन के सेंट्रल बैंक की बल्क बाइंग’
सेंट्रल बैंकों द्वारा सेंट्रल बैंकों द्वारा फॉरेन करेंसी रिजर्व को डायवर्सिफाई करने के लिए पूरी दूनिया की सेट्रल बैंकों द्वारा गोल्ड खरीदा जा रहा है। RIBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार यह रिपोर्ट आने के बाद कि चीन के सेंट्रल बैंक ने काफी गोल्ड खरीदा है, गोल्ड में तेजी आई। इसके अलावा ट्रेडर्स द्वारा रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम फॉलो नहीं करने से शॉर्ट सेलर्स फंस गए और गोल्ड 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार करने लगा।
‘FY24 में गोल्ड ने दिया अच्छा रिटर्न’
गोल्ड निवेशकों के लिए यह साल मुनाफे वाला रहा। GJC के चैयरमेन संयम मेहरा ने बताया कि इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत में 13.2पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई। भारतीय बाजार में भी FY24 में गोल्ड की कीमतें 12.5-13 प्रतिशत बढ़ीं। नए फाइनैंशल ईयर में भी गोल्ड की कीमतों को जियो-पॉलिटिकल और सेंट्रेल बैंकों द्वारा की जा रही रेकॉर्ड खरीदारी का सपोर्ट मिलेगा। गोल्ड की कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है।
तेजी बनी रहने की है संभावना
Supreme Court Decision : पुश्तैनी जमीन और मकान वाले जान लें सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक बोकर्स के कमोडिटी-करेंसी डायरेक्टर नवीन माथुर ने बताया कि आगे भी गोल्ड में तेजी तो रहेगी। नवीन माथुर कहते हैं, ‘अब गोल्ड $2300 पर दिख सकता है। हां, इसमें एक गिरावट भी आ सकती है और यह $2150 पर भी जा सकता है। निवेशकों और खरीदारों के लिए सलाह है कि वे इस तेजी में नहीं घुसें, बल्कि एक साथ निवेश की बाजाय धीरे-धीरे बाइंग करें। अगर गोल्ड की कीमतों में 150 डॉलर तक की गिरावट आती है, तो खरीदारों को एक मौका मिल सकता है, क्योंकि आगे गोल्ड में तेजी का रुख है।