home page

Gold Silver Price : सोने चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, सोना 3300 तो चांदी 35000 रुपये महंगी, जानें ताजा कीमत

Gold Rate Today : पिछले काफी समय से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। बता दें कि सोने और चांदी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। बता दें कि सोने की कीमतों (Gold Rate Latest Update) में 3300 रुपये की तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं चांदी की कीमतों में 35000 रुपये का उछाल आया है। आइए जानते हैं सोने की ताजा कीमतें क्या चल रही है।

 | 
Gold Silver Price : सोने चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, सोना 3300 तो चांदी 35000 रुपये महंगी, जानें ताजा कीमत

HR Breaking News (Gold Rate) सोने की कीमतों में तेजी का ट्रेंड अभी भी बना हुआ है। पिछले कुछ समय के भीतर ही सोने ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। ऐसे में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी (Gold Price Hike) देखने को मिल रही है। कीमतों में तेजी आने की वजह से निवेशकों को काफी लाभ हो रहा है। वहीं इसकी वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है। खबर के माध्यम से जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।

 


आज इस रेट मिल रहा है सोना 

 

वीकली बेसिस पर सोने की कीमतों में तेजी बरकरार है। एक हफ्ते के भीतर ही 24 कैरेट सोने की कीमत में 3320 रुपये की तेजी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही साथ 22 कैरेट सोने के रेट (22K Gold Price) में भी 3050 रुपये का उछाल आया है। फिलहाल सोने की कीमतों के बारे में बात करें तो आज यानी 18 जनवरी 2026 को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 143930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है। इसके साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत (Gold Price in international Market) 4603.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।


दिल्ली में सोने का ये है रेट 

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो ये 143930 रुपये प्रति 10 ग्राम (10 gram gold price in delhi) पर पहुंच गया है। इसके साथ ही साथ 22 कैरेट सोने की कीमत 131950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का रेट

 फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 131800 रुपये प्रति 10 ग्राम (Mumbai Gold Rate) पर कारोबार कर रही है। हालांकि 24 कैरेट सोने की कीमत 143780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।

पुणे और बेंगलुरु में सोने का दाम

पुणे और बेंगलुरु दोनों ही शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24K Gold Price) 143780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 131800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।


शहर के हिसाब से जानिये सोने का दाम

दिल्ली
22 कैरेट सोना- 131950 रुपये
24 कैरेट सोना- 143930 रुपये

मुंबई
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये

अहमदाबाद    
22 कैरेट सोना- 131850 रुपये
24 कैरेट सोना- 143830 रुपये

चेन्नई
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये

कोलकाता
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये

हैदराबाद
22 कैरेट सोना- 131800 रुपये
24 कैरेट सोना- 143780 रुपये

जयपुर
22 कैरेट सोना- 131950 रुपये
24 कैरेट सोना- 143930 रुपये

भोपाल
22 कैरेट सोना- 131850 रुपये
24 कैरेट सोना- 143830 रुपये

लखनऊ
22 कैरेट सोना- 131950 रुपये
24 कैरेट सोना- 143930 रुपये
    
चंडीगढ़
22 कैरेट सोना- 131950 रुपये
24 कैरेट सोना- 143930 रुपये


सोने की कीमतों में तेजी की वजह

अमेरिका में महंगाई के कमजोर आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को पक्का कर दिया है। इसके साथ ही साथ ब्याज दरों में कटौती (Gold Price Hike reason) दर्ज की जा रही है। ब्याज दरें कम होने की वजह से सोने और चांदी जैसे सेफ एसेट्स में निवेश की डिमांड में तेजी दर्ज की जा सकता है।

चांदी का ये है रेट

चांदी की कीमतों में भी वीकली बेसिस पर तेजी देखने को मिल रही है। एक सप्ताह में सोने की कीमत 35000 रुपये तक बढ़ गई है। 18 जनवरी की सुबह चांदी की कीमत 295000 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price today) पर कारोबार कर रही है। विदेशी बाजारों में इसकी हाजिर भाव 90.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर जा पहुंची है। घरेलू बाजार में चांदी का रेट साल 2026 में अब तक 22.4 प्रतिशत तक उछल चुका है।