home page

Gold Silver Price : चांदी हुई सस्ती, जानिये आज कहां पहुंचा सोना का भाव

Gold Rate Today - सोने चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वैसे भी अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में गोल्ड की मार्केट में मांग बढ़ जाती है। लेकिन आज सोने का भाव स्थिर बना हुआ है वहीं, चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा रेट - 

 | 
Gold Silver Price : चांदी हुई सस्ती, जानिये आज कहां पहुंचा सोना का भाव

HR Breaking News (ब्यूरो)। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत (gold price) 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। हालांकि, चांदी की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

घरेलू बाजार में सोने चांदी का भाव - 

मंगलवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड 1,400 रुपये उछलकर 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत (silver today price) में 150 रुपये की गिरावट हुई है। ये अब 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। वहीं, पिछले बंद का भाव 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (sone ka bhav) भी 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।

Gold Silver Rate : 80,000 के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी तगड़ा उछाल, जानिये आज का ताजा रेट

ग्लोबल मार्केट का हाल 


वैश्विक बाजार में कॉमेक्स सोना 6.10 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,544.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक मोहम्मद इमरान ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच मंगलवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सोना अभी भी 2,500 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी और चीन की मजबूत मांग के बीच वैश्विक व्यापारी और उपभोक्ता कीमती धातु पर दांव लगाना जारी रखे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स चांदी (silver rate) भी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 30.03 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Bharat bandh 2024 : भारत बंद का इन राज्यों पर दिखा असर, सड़कों पर लगा तगड़ा जाम


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक, कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारी अब बुधवार को होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की नवीनतम बैठक के मिनटों का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति दिशा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के ईबीजी, कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर के अनुसार, ब्याज दरों में कटौती की मात्रा का अनुमान लगाने के लिए जैक्सन होल सिंपोसियम(संगोष्ठी) में अमेरिकी फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण पर ध्यान केंद्रित है।