home page

Gold-Silver Price Latest Updates: सातवें आसमान में पहुंचा सोना, चांदी में मामूली सी गिरावट, जानिए पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

Gold-Silver Price Latest Updates: सोने के दामों में एक बार फिर तेजी आई है। वहीं चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। बीते एक सप्ताह में कितना बदला है सोने का रेट आइए ये जान लेते है इस खबर में। साथ ही चेक कर लेते है पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में 26 मार्च को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 66,716 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बीते कारोबारी दिन यानी 28 मार्च तक बढ़कर 67,252 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 74,279 से घटकर 74,127 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट-
25 मार्च, 2024-    मार्केट हॉलिडे
26 मार्च, 2024-    66,716 रुपये प्रति 10 ग्राम
27 मार्च, 2024-    66,834 रुपये प्रति 10 ग्राम
28 मार्च, 2024-    67,252 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 मार्च, 2024-    मार्केट हॉलिडे

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट-
25 मार्च, 2024-    मार्केट हॉलिडे
26 मार्च, 2024-    74,279 रुपये प्रति किलोग्राम
27 मार्च, 2024-    73,997 रुपये प्रति किलोग्राम
28 मार्च, 2024-    74,127 रुपये प्रति किलोग्राम
29 मार्च, 2024-    मार्केट हॉलिडे

Gold ETF में जनवरी में ₹657 करोड़ का हुआ निवेश-
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी (Amfi) के डेटा के मुताबिक, पिछले महीने यानी जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया. जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 657 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह पिछले महीने की तुलना में 7 गुना है.