home page

Gold Silver Price : चांदी ने फिर से रचा इतिहास, इतनी गिर गई सोने की कीमत

Gold Silver Price - चांदी ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार (domestic market) में लगातार तेजी के बीच चांदी ने 2,92,600 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई स्तर को छुआ। वहीं, सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली...ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है सोने-चांदी के ताजा भाव क्या चल रहे हैं- 

 | 
Gold Silver Price : चांदी ने फिर से रचा इतिहास, इतनी गिर गई सोने की कीमत

HR Breaking News, Digital Desk- (Gold Silver Price) चांदी की कीमतों में लगातार तेज उछाल देखने को मिल रहा है, जबकि सोने की रफ्तार फिलहाल सुस्त पड़ती नजर आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार, 16 जनवरी को चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

लगातार छठे कारोबारी सत्र में चांदी 3,600 रुपये की बढ़त (silver price hike) के साथ 2,92,600 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई है।

बाजार में स्टॉकिस्टों और निवेशकों की जोरदार खरीदारी से चांदी की कीमतों (silver price today) को मजबूत समर्थन मिला है। गुरुवार को चांदी 2,89,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। कारोबारियों के मुताबिक, भले ही वैश्विक संकेत फिलहाल कमजोर हों, लेकिन औद्योगिक मांग में लगातार बढ़ोतरी के चलते चांदी की कीमतों में मजबूती बनी हुई है।

49 हजार रुपए महंगी हुई चांदी-

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी ने सिर्फ छह कारोबारी सत्रों में 20.16 प्रतिशत यानी करीब 49,100 रुपये की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है। 8 जनवरी को चांदी का भाव (silver latest price) 2,43,500 रुपये प्रति किलो था। इसके अलावा चांदी लगातार दूसरे साल सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अब तक निवेशकों को करीब 22.4 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है।

सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट-

दूसरी ओर, सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये टूटकर 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी पर बना रहा दबाव-

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी लगातार दूसरे दिन दबाव में रहे। मजबूत अमेरिकी डॉलर और पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से भू-राजनीतिक जोखिम (geopolitical risk) घटा है, जिसका असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 12.46 डॉलर यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,603.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

एक्सपर्ट ने बताया, सोना-चांदी पर क्यों पड़ा दबाव-

इस मामले में मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के कमोडिटी हेड प्रवीण सिंह ने बताया, "हाजिर सोना करीब 0.25 प्रतिशत गिरकर 4,606 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा। ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका टलने से सोने की कीमतों पर दबाव बना।"

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 2.26 प्रतिशत यानी 2.08 डॉलर गिरकर 90.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इससे पहले चांदी 93.57 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी। अमेरिकी प्रशासन द्वारा चांदी और अन्य जरूरी धातुओं पर आयात शुल्क (Import duty on other essential metals) न लगाने के संकेत मिलने के बाद दिन में कीमतों में तेज गिरावट आई और यह करीब 8 प्रतिशत टूटकर 86.30 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गई।