home page

Gold-Silver Price Today : आज ही कर ले खरीदारी, दिवाली के बाद भी सोने के दाम में आई गिरावट

Delhi Gold Price Today : आपको बता दे कि दिवाली के त्यौहार के बाद भी नही बढ़े सोने के भाव, अगर आप भी करना चाहते है खरीदारी तो आज ही चेक करले 10 ग्राम गोल्ड़ के ताजा भाव....
 | 
Gold-Silver Price Today : आज ही कर ले खरीदारी, दिवाली के बाद भी सोने के दाम में आई गिरावट

HR Breaking News, Digital Desk - आप भी सोना-चांदी खरीदने और पहनने के शौकीन हैं या उसमें निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो बता दें कि 15 अक्टूबर 2023 बुधावर के दिन  देश की राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) का भाव  22 कैरेट के लिए 55,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है और वहीं 24 कैरेट के लिए 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है.

कल के मुताबिक सोने के दाम में नहीं को बदलाव (Delhi gold Price Today)


राजधानी दिल्ली में सोमावार के दिन 24 कैरेट सोना  (24K Gold) 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका जबकि (22K Gold) 22 कैरेट सोना  55,690 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव रहा. वहीं कल यानी मंगलवार को  24 कैरेट सोना 60,750 रहा वहीं 22 कैरेट के दाम 55,700 रहे. इसी को देखते हुए आज कल के मुताबिक सोने-चांदी के भाव में किसी तरह की बढ़ोतरी और गिरावच नहीं आई है. 


चांदी के भाव में कल से हुई बढ़ोतरी (Delhi Silver Price Today)


वहीं चांदी के भाव में भी दिवाली के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 10 ग्राम चांदी के दाम 730 रुपये है इसके मुताबिक एक किलो चांदी के दाम 73,000 हजार है, जो कि पिछले दिनों से 2 हजार रुपये ज्यादा है. धनतेरस के मौके पर चांदी 74 हजार प्रति किलो, दिवाली पर 73 हजार और गोवर्धन के दिन चांदी के दाम 72,400 थे. इसके देखा जाए तो चंदी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. 

 

 

जानें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर


24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है.