Gold silver rate : सोने और चांदी की कीमतों में अचानक आई गिरावट, इतनी रह गई कीमत
HR Breaking News (Gold silver rate) आज 16 दिसंबर को बाजार में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय सोने के रेट 133720 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। ऐसे में बीते दिन के मुकाबले सोने के रेट (Sone k rate) में 410 रुपये की गिरावट प्रति 10 ग्राम पर हुई है। वहीं, दिन भर सोने 133523 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 133849 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच में कारोबार करता रहा है।
चांदी के दामों में आई गिरावट
हालांकि सोने का ऑलटाइम हाई 135496 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। इस बीच चांदी की कीमतों (Chandi ki kimat) में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। चांदी की वर्तमान कीमत 195856 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बीते दिन के मुकाबले आज चांदी के रेट में 2045 रुपये की कटौती हुई है। आज दिन भर चांदी की कीमत 195056 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 195994 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कारोबार कर रही है।
सोने के दामों में आ रहा उतार चढ़ाव
वर्तमान में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में हर किसी की निगाह सोने की कीमतों पर टिकी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में उछाल तर्ज हो रहा है। वहीं, घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिल रही है।
ऐसे में अगर आप भी सोना या चांदी में निवेश करना चाहते हैं या आभूषण खरीदना चाहते हैं तो एक बार सोने व चांदी के ताजा भाव जरूर जान लें। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में विदेशी बैंकों के फैसलों के अनुसार सोने की कीमत पर असर देखने को मिलेगा।
जानें घरेलू बाजार में सोने के भाव
घरेलू बाजार यानी एमसीएक्स (MCX Gold Rates) पर बीते दिन सोने की कीमतें कुछ गिरावट के साथ बंद हुई थी। बीते दिन सोने की कीमतों में 0.33 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली थी। वहीं, इसके बाद सोने के रेट 134180 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे थे। हालांकि बीते पुरे दिन के कारोबार में सोने की कीमतों ने अपना ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड भी बना दिया था। ऐसे में सोने के ऑलटाइम हाई रेट 135496 रुपये प्रति 10 ग्राम भी दर्ज किए गए थे।
रिटेल बाजार में भी सोने की कीमतों में बदलाव जारी है और यहां 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के रेट 135390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहे हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने के रेट 124110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने के रेट 101550 रुपये प्रति 10 ग्राम बने हुए हैं। इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार गिरावट जारी है।
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत (Silver Price on MCX) 197970 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है। बीते हफ्ते चांदी की कीमतों ने 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा भी पार कर लिया है। हालांकि इस हफ्ते चांदी के रेट में गिरावट जरूर आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानें सोने-चांदी का हाल
एक ओर जहां घरेलू बाजार एमसीएक्स में सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार बढ़त जारी है। आज 16 दिसंबर की सुबह स्पॉट गोल्ड का रेट 4315 डॉलर प्रति औंस से कुछ ऊपर दर्ज किया गया है। बीते दिन के मुकाबले यह 0.24 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि पिछले हफ्ते सोने की कीमत (Sone ki kimat) लगभग 2.3 फ़ीसदी तक बढ़ी थी।
ऐसे में ग्लोबल मार्केट में बढ़ रही इन कीमतों का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई पड़ रहा है। वहीं, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भी कुछ मजबूती देखने को मिल रही है। आज 16 दिसंबर को रुपया 90.825 हुआ है। वहीं, पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें 0.06 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा बाजार का हाल
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों और ब्याज दरों पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं। ऐसे में फेडरल रिजर्व 2026 (Federal Reserve 2026) में ब्याज दरों में कुछ कटौती हो सकती है। ऐसे में निवेशकों का ध्यान आज होने वाले जॉब स्टेटस और वीरवार को आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर है। वहीं, कल बुधवार को अमेरिका में अक्टूबर और नवंबर के रुके हुए जॉब डाटा भी जारी किए जा सकते हैं, जिसके बाद आने वाले दिनों में रहने वाले बाजार के हालात का अनुमान लगाया जा सकता है।
कैसे प्रभावित करेंगे विदेशी बैंकों के फैसले
सोने की जो कीमतें बनती हैं, उनमें बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की बड़ी अहम भूमिका होती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ब्याज दरों में कुछ कटौती की जा सकती है। इसी के साथ बीते 11 महीने में पहली बार बैंक ऑफ जापान की ओर से ब्याज दर बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है।
ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बैंक ऑफ जापान की ओर से ब्याज दरें बढ़ाई जाती हैं, तो वहां की कैरंसी येन को मजबूती मिलेगी। अगर येन मजबूत होता है तो अमेरिकी डॉलर कमजोर हो सकता है। बाजार के पिछले हालातों के अनुसार जब भी डॉलर कमजोर होता है, उसका सीधा असर सोने की कीमतों (Doller Effect on Gold) पर पड़ता है और सोने की कीमतें बढ़ती हैं। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि सोना हमेशा डॉलर में ही खरीदा व बेचा जाता है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि अगर डॉलर कमजोर होता है तो सोने के दाम बढ़ने के आसार हैं।
