Gold Silver Rate : चांदी में 3.71% रुपये की तेजी, इतने दिन बाद ₹3.2 लाख रुपये किलो हो जाएगी चांदी
Silver Price Hike : चांदी में सोने से भी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। आज 12 जनवरी को चांदी एक झटके में 3.71% महंगी हुई है। वहीं सोने की बात करें तो इसमें 0.7 प्रतिशत का उछाल आया है। सोने और चांदी की कीमतों (Silver Rate Hike) में आ रहा उतार-चढ़ाव सभी की धड़कनों को तेज कर रहा है। इसी बीच एक्सपर्ट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कितने समय बाद चांदी 3.2 लाख रुपये किलो हो जाएगी। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Chandi ka bhav)। सोने व चांदी की कीमतों में आज 12 जनवरी 2026 को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। अगर आप सोने व चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो ज्वेलर्स के पास जाने से पहले आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें, क्योंकि आए दिन सोने-चांदी के रेट में बदलाव होता है। आज भी दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है।
साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Hike) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। चांदी में हो रही बढ़ौतरी पीछे कई बड़े कारण हैं, जिससे निवेशक और आम लोग दोनों ही हैरान हैं।
MCX पर सोना-चांदी का रेट-
MCX पर आज सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। आज चांदी में बहुत बड़ी तेजी देखी गई है और जानकारों का मानना है कि यह तो बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में चांदी इतिहास रचने वाली है। क्या चांदी वाकई में 3 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी? और आज सोने के दाम किस स्तर पर पहुँच गए हैं?
सोने में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी -
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rte Today) पर आज सोने महंगा हुआ है। सुबह 7:09 बजे के लगभग सोना 961 रुपये महंगा होकर 1,38,703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोने की कीमतों में करीब 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे सोना मिडिल क्लास के बजट से बाहर हो गया है। पिछले कुछ समय से सोने के दाम जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
MCX पर चांदी का रेट -
एमसीएक्स पर आज चांदी (MCX Gold rate) 3.71 प्रतिशत महंगी हुई है। सुबह के समय चांदी का भाव 9,038 रुपये चढ़कर 2,52,362 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। चांदी में इतनी बड़ी तेजी के बाद यह अपने पुराने रिकॉर्ड्स के करीब जा पहुंची है। बाजार में इस समय चांदी की मांग बहुत ज्यादा है और सप्लाई कम होने की वजह से रेट तेजी से बढ़ रहे हैं।
इतने दिन बाद 3.2 लाख रुपए हो जाएगी चांदी -
चांदी की इस जबरदस्त तेजी को लेकर मोतीलाल ओसवाल की एक ताजा रिपोर्ट जारी की है जिसने सभी का ध्यान खींचा है इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2026 में चांदी का रेट 3.20 लाख रुपये प्रति किलो (Silver rate 2026) के स्तर तक जा सकती है. यानी अभी की कीमत से चांदी में करीब 27 प्रतिशत तक की और बढ़ोतरी होने की संभावना है। साल 2025 में भी चांदी ने दुनिया के सारे निवेश विकल्पों को पीछे छोड़ते हुए 170 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया था, जो अपने आप में एक मिसाल है।
इस वजह से महंगी हो रही चांदी -
एक्सपर्ट का कहना है कि चांदी और सोने के दाम (Gold Slver rate) बढ़ने के पीछे दुनिया भर में चल रहा तनाव और व्यापारिक अनिश्चितता जैसे बड़े कारण हैं. जब दुनिया में अनिश्चितता का माहौल होता है, तो लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने और चांदी की तरफ भागते हैं। इसके अलावा चांदी का इस्तेमाल अब सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं रहा है। सौर ऊर्जा प्लांट, इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV), पावर ग्रिड और बिजली के उपकरणों में चांदी की भारी मांग है, जिसकी वजह से इसकी खपत उत्पादन से कहीं ज्यादा हो गई है।
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, चांदी न केवल एक कीमती धातु है, बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी बहुत जरूरी बन चुकी है। सोलर पैनल (solar panels) और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार ने चांदी की मांग को दूसरे सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया है. यही वजह है कि स्टॉक मार्केट और कमोडिटी मार्केट के जानकार चांदी (Silver Rate) को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और इसे साल 2026 का सबसे अच्छा निवेश मान रहे हैं।
