home page

दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, DDA दे रहा सस्ते में घर खरीदने का मौका, जानिये कीमत

DDA :आज के समय मे हर कोई अपने घर का सपना देखता है, लेकिन प्रोपर्टी की कीमतें लोगों को अपने सपनों को दबाकर जीने पर मजबूर कर देती है। अब दिल्ली में सस्ते घर का सपना पूरा होने वाला है। डीडीए की ओर से सस्ते घर देने का प्लान बनाया गया है। दिल्ली में रहने वालों के लिए यह गुड न्यूज है। 

 | 
दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, DDA दे रहा सस्ते में घर खरीदने का मौका, जानिये कीमत

HR Breaking News (DDA News) राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ लगातार प्रोपर्टी की कीमत बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली में डीडीए की ओर से आम लोगों के लिए खुशखबरी दी गई है।

 

डीडीए की ओर से लोगों को सस्ते घरों का मौका दिया गया है। महंगाई के दौर में देश राजधानी में घर खरीद पाना किसी सपने के साकार हो जाने से कम नहीं होगा। 

 

 

DDA Housing Scheme में मिलेंगे फ्लैट


लोगों को आज के समय में कम कीमत में घर मिलना एक सपने जैसा लगता है। परंतु, अब अगर दिल्ली में कम कीमत पर प्रीमियम फ्लैट (premium flats scheme) की तलाश है तो आपके लिए डीडीए एक स्कीम लेकर आ रही है। स्कीम के तहत फ्लैट दिल्ली की कई लोकेशन पर बेचेंगे।  

 

सस्ते घर खरीदने का अच्छा मौका


दिल्ली में अगर आप सस्ती कीमत पर प्रीमियम फ्लैट खरीदने (Premium Flats buying) का प्लान बना रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही एक नई स्कीम शुरू करने जा रहा है। इसका नाम प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 ( Premium Housing Scheme 2025 ) है।

यह स्कीम 26 अगस्त से शुरू होगी। यह स्कीम के अंतर्गत वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका आदि जगह फ्लैट होंगे। कुल फ्लैट की संख्या करीब 250 फ्लैट होंगे। साथ ही, कार और स्कूटर के लिए गैरेज भी होंगे।

ये रेडी-टु-मूव-इन फ्लैट होंगे। यानी यह फ्लैट बनकर तैयार हैं। इसके बारे में डीडीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है।

दिल्ली वालों के पास सस्ते घर खरीदने का अच्छा मौका है। कम कीमत पर प्रीमियम फ्लैट अगर जो आप खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA Flats) की ओर से आपके लिए बेहतरीन स्कीम लॉन्च की गई है।

स्कीम का नाम भी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 है। 26 अगस्त से यह स्कीम शुरू हो जाएगी और आप दिल्ली के वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका जैसे इलाकों में नए फ्लैट ले सकेंगे। 

कितने फ्लैट दिए जाएंगे 


योजना के तहत कुल फ्लैट (DDA New Flats) की संख्या 250 रखी गई है। फ्लैट के साथ-साथ कार और स्कूटर के लिए गैराज भी मिलेंगे। साथ में रेडी टू मूव इन फ्लैट तैयार किए गए हैं। यानी फ्लैट पूरे बनकर तैयार हैं और डीडीए की ओर से फ्लैट्स की जानकारी सोशल मीडिया पर भी डाल दी गई है।

इन क्षेत्रों में बनाए गए हैं फ्लैट्स


डीडीए (DDA) की ओर से योजना में आने वाले फ्लैट्स और गैरेज जहांगीरपुरी, नन्द नगरी, पीतमपुरा, अशोक विहार, वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका और शालीमार बाग में बनाए गए हैं।

फ्लैट्स को ऑनलाइन नीलाम किया जाएगा। ई-ऑक्शन के तहत फ्लैट्स बेचे जाएंगे। योजना को 11 जुलाई को एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में मंजूरी मिली है।

कितने टाइप के हैं फ्लैट्स


योजना में कई तरह के फ्लैट्स हैं। वसंत कुंज, जसोला में फ्लैट्स (New Flats DDA) पॉकेट 9 बी और द्वारका के सेक्टर 19बी में 39 एचआईजी फ्लैट हैं। एचआईजी फ्लैट्व वो फ्लैट्स हैं जो हाई इनकम ग्रुप के लोगों के लिए हैं। जहांगीरपुरी, नन्द नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 मिडिल इनकम ग्रुप यूनिट बनाई गई है। रोहिणी में 22 लो इनकम ग्रुप के लिए फ्लैट्स होंगे।  

लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी


डीडीए की ओर से जानकारी दी गई है कि इस योजना के तहत दिल्ली (Delhi News) के पितमपुरा में 16 कार गैरेज बनाए गए हैं। वहीं, दिल्ली के 51 स्कूटर गैरेज मॉल रोड और अशोक विहार में बने हैं। यहां पर लोगों को रिहाइस के साथ में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।  


इतनी है फ्लैट्स की कीमत


दिल्ली में फ्लैट्स की कीमत अलग-अलग तय की गई है। एचआईजी फ्लैट (delhi flat rates) की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से 2.54 करोड़ रुपये होगी। वहीं, एमआईजी फ्लैट के दाम 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक होंगे। वहीं, दिल्ली में एलआईजी फ्लैट के दाम 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये तक होगी।

इन शहरों से भी सस्ते हैं फ्लैट


दिल्ली में डीडीए की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे फ्लैट एनसीआर (delhi NCR) के प्रमुख शहर गुरुग्राम और नोएडा में काफी सस्ते हैं। गुरुग्राम व नोएडा में ऐसे फ्लेट दो से तीन गुणा रेट में मिलते हैं। इन शहरों में प्रोपर्टी की कीमत आसमान झू रही है। वहीं, नोएडा एक्सटेंशन पर तो 1000 से 1200 वर्ग फीट फ्लैट की कीमत दो करोड़ रुपये जा चुकी है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में ये फ्लैट बहुत सस्ते हैं।