home page

सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने FD वालों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना मिलेगा ब्याज

Bank FD -  आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने अप्रैल में दूसरी बार रेपो रेट में बदलाव किया. जिसके बाद, कई सरकारी और निजी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है. जिसके चलते एफडी वालों ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है... इन बैंको की एफडी पर अब इतना ब्याज मिल रहा है-

 | 
सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने FD वालों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना मिलेगा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (FD Interest Rates) अप्रैल में आरबीआई (Reserve Bank Of India) द्वारा दूसरी बार रेपो रेट में बदलाव के बाद, कई सरकारी और निजी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक ने मई 2025 में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने तीन करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दर को कम कर दिया है.

कोटक महिंद्रा ने 50 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की-

इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) ने खास अवधि के लिए ब्याज दर में 50 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की है. यह बदलाव अप्रैल 2025 के बाद हुए हैं. यह बदलाव आम नागरिकों और सीन‍ियर स‍िटीजन दोनों पर लागू है. आइए, दोनों बैंकों की नई FD ब्याज दर के बारे में जानते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने तीन करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कुछ अवधि के लिए ब्याज दर कम की हैं. नई दरें 5 मई 2025 से लागू हैं. बैंक ने अप्रैल 2025 में भी FD दर को लेकर बदलाव किया था.

घटकर क्‍या रह गई नई ब्‍याज दर?
हाल‍िया बदलाव के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल की FD पर 4% से 7.10% तक ब्याज मिलेगा. सीन‍ियर स‍िटीजन के लि‍ए ब्याज दर 4.50% से 7.60% तक है. बड़ौदा स्‍कवायर ड्राइव डिपॉजिट योजना (444 दिन) के तहत सामान्य नागरिकों को 7.10% का ब्‍याज, सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.60% और सुपर सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.70% का ब्याज मिलेगा. पहले ये दरें क्रमशः 7.15%, 7.65%, और 7.75% की थीं. यह योजना 444 दिन की एफडी करने पर है और तीन करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू है.

कोटक महिंद्रा बैंक की नई FD ब्याज दर-
कोटक महिंद्रा बैंक ने 180 दिन की FD की ब्याज दर को 7 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है. यह बदलाव 5 मई 2025 से लागू है. बैंक ने 30 अप्रैल 2025 को भी कुछ अवधियों की FD दरों में बदलाव किया था. अब सामान्य नागरिकों को 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर 2.75% से 7.15% तक ब्याज मिलेगा. सीन‍ियर स‍िटीजन (senior citizen) के लिए ब्याज दर 3.25% से 7.65% तक है.

ये बदलाव क्यों महत्वपूर्ण?
एफडी ब्याज दरों में बदलाव सुरक्षित निवेश चाहने वालों को प्रभावित करता है. ब्याज दरें कम होने से निवेशकों, विशेषकर एफडी पर निर्भर वरिष्ठ नागरिकों को कम रिटर्न मिलता है. बैंक ग्राहकों (bank customer) की आवश्यकताओं के अनुसार समय-समय पर दरों में संशोधन करते हैं. यदि आप एफडी (fd) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो विभिन्न बैंकों की नवीनतम दरों की तुलना करना महत्वपूर्ण है. दोनों बैंक वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए आकर्षक दरें प्रदान करते हैं, इसलिए अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप सर्वोत्तम एफडी योजना का चयन करें.